Advertisement

IPL 2022: प्लेऑफ की दहलीज पर पहुंचते ही राजस्थान को बड़ा झटका, कई मैच जिताने वाला स्टार बल्लेबाज अपने घर लौटा

Share

IPL 2022 अपना आधे से ज्यादा का सफर पूरा कर चुका है. इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स Rajasthan Royals ने शानदार खेल दिखाया है. अपने 11 मैचों में से 7 मैच जीते हैं. जिसके बाद राजस्थान की टीम टॉप चार में जगह बनाए हुए हैं और प्लेऑफ Playoff की दहलीज पर पहुंच गई है.

IPL 2022

IPL 2022

Share
Advertisement

IPL 2022 अपना आधे से ज्यादा का सफर पूरा कर चुका है. इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स Rajasthan Royals ने शानदार खेल दिखाया है. अपने 11 मैचों में से 7 मैच जीते हैं. जिसके बाद राजस्थान की टीम टॉप चार में जगह बनाए हुए हैं और प्लेऑफ Playoff की दहलीज पर पहुंच गई है.  

Advertisement

राजस्थान को बड़ा झटका

रविवार को प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ी राजस्थान रॉयल्स RR को बड़ा झटका लगा है. राजस्थान को पिछला मैच जिताने वाले स्टार बल्लेबाज शिमरन हेटमायर Shimron Hetmyer अपने घर लौट गए हैं. पिछले मैच में राजस्थान ने पंजाब किंग्स PBKS को हराया था. टॉप चार में जगह बनाने में सफल रही थी.

गयाना लौटे हेटमायर

आपको बता दे कि, यह कैरिबियन खिलाड़ी अपने घर गयाना Gyana वेस्टइंडीज WestIndies लौटा है. रविवार सुबह ही मुंबई Mumbai से वेस्टइंडीज WI के लिए रवाना हो गया. घर जाने से पहले हेटमायर ने अपनी टीम से वादा किया कि वह जल्द ही लौटेंगे और बाकी के बचे मैचों को आकर खेलेंगे. सीजन के बीच में घर जाना उनकी मजबूरी है.

पहली बार पिता बने हेटमायर

गौरतलब है कि, शिमरॉन हेटमायर पहली बार पिता बने हैं. जिसकी वजह से अपने घर लौटे हैं. वहीं, उनकी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्विटर हेंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कही हेटमायर को हमारी शुभकामनाएं, हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही आकर टीम से जुड़ेंगे. ऐसी स्थिति में फ्रेंचाइजी उनके साथ है और हर संभव मदद करेगी. हम हेटमायर का इंतजार करेंगे.

72.75 की औसत से बनाए रन

IPL 2022 शिमरॉन हेटमायर के लिए अब तक अच्छा रहा है. 11 मैचों में हेटमायर ने 72.75 की शानदार औसत से 291 रन बनाए हैं. पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ शिमरॉन ने नाबाद रहते हुए टीम को जिताया था. उन्होंने 16 बॉल पर ताबड़तोड़ नाबाद 31 रन बनाए थे. ऐसे में हेटमायर का बीच में घर जाना राजस्थान के लिए बड़ा झटका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *