एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत 58 साल बाद जीता स्वर्ण

 एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत 58 साल बाद जीता स्वर्ण

 एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत 58 साल बाद जीता स्वर्ण

Share

एशियाई बैडमिंटन चैपियनशिपः भारत की शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी सात्विक साईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी ने 58 साल बाद बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है दुबई में खेली जा रही बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप भारत के लिए ऐतिहासिक रहा।

58 साल पर भारत को मिला खिताब

एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब भारतीय जोड़ी ने 58 साल के बाद देश को दिलाया। इससे पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी दिनेश खन्ना ने 1965 में पुरुष एकल में स्वर्ण पदक दिलाया था। उन्होंने लखनऊ में फाइनल में थाईलैंड के सांगोब रत्तानुसोर्न को हराया था।

सात्विक-चिराग दोनों खिलाड़ियों ने रचा इतिहास
एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में सात्विक और चिराग ने फाइनल मुकाबले में बेहतरीन खेल दिखाते हुए मलेशिया के ओंग यू सिन और तेओ ईओ यी को शिकस्त दी। भारतीय जोड़ी ने खिताबी मुकाबले को 16-21, 21-17, 21-19 से अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले की शुरुआत सात्विक-चिराग के लिए अच्छी नहीं रही और दोनों को पहला गेम 16-21 से गंवाना पड़ा। हालांकि, इसके बाद भारतीय जोड़ी ने जोरदार कमबैक किया और दूसरे गेम को 21-17 और तीसरे को 21-19 से अपने नाम करते हुए इतिहास रच डाला।

जीत के बाद चिराग ने ये कहा

जीत के बाद चिराग ने कहा, ‘मैं सातवें आसमान पर हूं। मैंने और सात्विक ने इस पदक के लिये काफी मेहनत की थी। मुझे खुशी है कि हमने खिताब जीता। मैं सभी को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने हमारी हौसलाअफजाई की।’ वहीं सात्विक ने कहा, ‘पहली बार यह टूर्नामेंट जीतकर अच्छा लग रहा है। मुझे यकीन है कि भविष्य में और खिताब जीतेंगे। भारत का परचम लहराने के लिये मेहनत करते रहेंगे।’

पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
पीएम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा कि उन्हें सात्विक और चिराग शेट्टी पर गर्व है जिन्होंने बैडमिंटन एशिया चैंपियनिशप में इतिहास रचते हुए पुरुषों का पहली बार युगल खिताब अपने नाम किया। पीएम ने दोनों को बधाई देते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

पुरस्कार राशि की घोषणा
भारतीय बैडमिंटन संघ ने ऐतिहासिक स्वर्ण पदक विजेताओं के लिए 20 लाख रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की है। पिछले एक साल में शानदार फॉर्म में चल रहे सात्विक और चिराग के लिए यह सम्मान उचित है। उन्होंने 2022 में राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण पदक जीता और ऐतिहासिक थॉमस कप विजेता टीम का हिस्सा थे।

सात्विक और चिराग ने जीते कई खिताब

एशिया चैंपियनशिप खिताब के अलावा, सात्विक और चिराग ने 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स और बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर पर पांच करियर खिताब भी जीते. अमलापुरम के 22 वर्षीय सात्विक और 25 वर्षीय मुंबई में जन्मे चिराग अपनी तरफ से शानदार रहे और भारत के लिए गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया।

ये भी पढ़ेंः IPL 2023: इस खिलाड़ी को IPL में कोई नहीं था खरीदने को तैयार, अपने दम पर टीम को दिलाई जीत