Advertisement

T-20 World Cup 2022 में भारत को चैंपियन बनने के लिए करनी होगी खास तैयारी

Share
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप की शुरुआत इसी महीने 16 अक्टूबर से हो रही है और  भारतीय क्रिकेट टीम की तैयारी अपने अंतिम चरण में है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम खिताबी जीत का प्रबल दावेदार है, लेकिन पिछले कुछ समय में टीम इंडिया बड़े टूर्नामेंट में उम्मीद के मुताबिक अपना खेल नहीं दिखा पा रही है क्योंकि इस दौरान टीम इंडिया अपने खिलाड़ियों की चोट से परेशान चल रही है। क्योंकि पहले रविंद्र जडेजा घुटने में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए और इसके बाद टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के सामने चुनौतियां बढ़ गई है। इसके बावजूद टीम इंडिया विश्व कप जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक हैं। मौजूदा समय में भारत टी20 फॉर्मेट में सबसे मजबूत टीम मानी जाती है। और इस तरह लगातार चोट से जूझने के बावजूद टीम इंडिया चैंपियन बन सकती है।

टी20 विश्व कप से पहले टीम में कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया। हालांकि इसके लिए अब 15 खिलाड़ियों का चयन किया जा चुका है। वहीं ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप की शुरुआत इसी महीने 16 अगस्त को हो रही है और टीम इंडिया का पहला मैच अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को होगा। टीम इंडिया के सामने पहले ही मैच में कड़ी टक्कर मिलने वाली है तो ऐसे में भारतीय टीम की कोशिश होगी कि वह पहले ही मैच में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करें।

2007 में धोनी इसी संयोजन को अपनाया था

कप्तान रोहित शर्मा की कोशिश होगी कि वह एक खास रणनीति के साथ मैदान पर उतरे। रोहित के इस रणनीति में 5-2-4 का तिकड़म भी देखने को मिल सकता है। दरअसल इस फार्मूले के हिसाब से टीम के प्लेइंग इलेवन में पांच बैटर, दो ऑलराउंडर और चार गेंदबाजों के संयोजन देखने को मिल सकता है। क्योंकि ये तिकड़म पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी साल 2007 में अपनाया था। भारतीय क्रिकेट टीम महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में पहली बार टी20 विश्व कप चैंपियन बनी थी। टूर्नामेंट में भी धोनी ने टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन के लिए 5-2-4 के तिकड़म को भिड़ाया था।

इस संयोजन में उम्मीद है कि भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक का बैटर के तौर पर खेलना तय है। ऐसे में 15 साल बाद एक बार फिर से कप्तान रोहित शर्मा के पास मौका है कि वह टीम इंडिया को दूसरी बार चैंपियन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *