Advertisement

Ind Vs WI T-20 Series: तीसरे मैच में होगी रिकॉर्ड्स की बारिश, यह खिलाड़ी बनाएंगे इतिहास

Share
Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे ODI सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया. अब T-20 सीरीज में भारत 2-0 से आगे है. आज वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का आखिरी तीसरा मैच खेला जाएगा. भारत के पास टी-20 में भी वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने का मौका है. आखिरी मैच में रिकॉर्ड्स की बारिश होगी. इस मैच में कई खिलाड़ी रिकॉर्ड्स बनाएंगे.

Advertisement

आपको बता दे कि, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल एक विकेट लेने के साथ ही T-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. इस मामले में वह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 66 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. फिलहाल दोनों खिलाड़ियों के विकेट बराबर है.

इसके अलावा रोहित शर्मा एक फिफ्टी लगाते ही टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा 31 बार 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बना देंगे. वह इस मामले में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. फिलहाल, 30-30 बार 50+ स्कोर के साथ रोहित और कोहली संयुक्त रूप से टॉप पर हैं.

वहीं, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पास तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी-20) करियर में 200वां मैच खेलने का मौका है. फिलहाल, टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 664 मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है.

भारतीय कप्तान एक और रिकॉर्ड बनाएंगे. रोहित शर्मा 10 चौके लगाते ही टी-20 इंटरनेशनल में अपने 300 चौके पूरे कर लेंगे. इस तरह वह टी-20 इंटरनेशनल में यह उपलब्धि करने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन जाएंगे. फिलहाल, आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग 312 चौके के साथ टॉप पर हैं. दूसरे पर विराट कोहली 298 और तीसरे पर रोहित शर्मा 290 काबिज है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *