Ind vs SA Series: टीम इंडिया में कप्तानी पर खिंची तलवार! ODI सीरीज नहीं खेलेंगे कोहली, रोहित टेस्ट से बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है. टीम को 26 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरूआत करनी है. दक्षिण अफ्रीका दौरा इस समय चर्चा में बना हुआ है क्योंकि, इस समय टीम में कप्तानी को लेकर तलवार खिंचती हुई नजर आ रही है. बता दे कि विराट कोहली अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे. विराट कोहली ने सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है. यह तब हुआ जब कोहली को कप्तानी से हटा दिया गया.
11 जनवरी को कोहली का 100वां टेस्ट
वनडे के पूर्व कप्तान ने BCCI को बताया कि 11 जनवरी को उनकी बेटी वामिका का जन्मदिन है. वह यह जन्मदिन परिवार के साथ मनाना चाहते है, इसके बाद परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते है. बता दे कि 11 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टेस्ट कोहली का 100वां टेस्ट होगा.
कप्तानी को लेकर खिंची तलवार !
विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाना और रोहित शर्मा को वनडे की कमान सौंपना टीम के लिए सही साबित नहीं हो रहा है. कप्तानी को लेकर इस तरह के संकेत टीम के लिए शुभ नहीं है. BCCI चीफ सौरव गांगुली कप्तानी को लेकर बयान भी दे चुके हैं. गांगुली का कहना था कि विराट कोहली को टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने से मना किया गय़ा था. क्योंकि सीमित ओवरों के खेल में हम दो अलग-अलग कप्तान नहीं रख सकते है.
बोर्ड ने लिया फैसला- गांगुली
जिसके बाद बोर्ड और सेलेक्टर्स ने मिलकर रोहित शर्मा को टी-20 के बाद वनडे की भी कप्तानी सौंप दी. रोहित शर्मा चोट के कारण तीन हफ्ते के लिए मैदान से बाहर हो गए है. अब रोहित के बाद विराट कोहली ने वनडे सीरीज से नाम वापस ले लिया है.