Advertisement

जब मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में आऊंगा, तब मैं रुकूंगा नहीं-विराट कोहली

Share
Advertisement

जिसे RCB के प्लेऑफ में नहीं पहुंचने का जिम्मेदार बताया जा रहा है, उस विराट कोहली ने IPL 2023 में बेंगलुरु के लिए 25.54 फीसदी रन बनाए। यह 2016 के बाद उनका सेकंड बेस्ट IPL प्रदर्शन है।

Advertisement

IPL 2022 में उन्होंने टीम के लिए 12.96 फीसदी रन बनाए थे। वहां से किंग ने यादगार वापसी की। दरअसल विराट ने एशिया कप 2022 से पहले कहा था कि जब मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में आऊंगा, तब मैं रुकूंगा नहीं।

अबतक विराट के औसत

किंग अपनी बात पर खरा उतरा। सिर्फ टी-20 फॉर्मेट की ही बात करें, तो एशिया कप से लेकर अबतक विराट ने 60.87 की औसत और 141 की स्ट्राइक रेट से 30 पारियों में 1339 रन बनाए हैं। इस दौरान किंग के बल्ले से 13 अर्धशतक और 3 शतक आए हैं। 11864 रनों के साथ विराट कोहली सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले हिंदुस्तानी बल्लेबाज हैं। दुनिया यूं ही उन्हें द मैन… द मिथ… द लेजेंड नहीं बुलाती है।

एशिया कप 2022, T-20 वर्ल्ड कप 2022, बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड किंग कोहली के नाम है। IPL 2023 की ही बात करें, तो विराट ने 14 पारियों में 53.25 की एवरेज और 140 की स्ट्राइक रेट से 639 रन बनाए।

इस दौरान किंग के बल्ले से 6 अर्धशतक और 2 शतक आए। विराट कोहली 237 IPL मैचेज में सबसे ज्यादा 7263 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। किंग ने IPL में सर्वाधिक 7 शतक और 50 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान विराट के बल्ले से 643 चौके और 234 छक्के आए हैं। RCB के लिए विराट ने लगातार दो मस्ट विन मुकाबलों में 2 शतक ठोके। सनराइजर्स के खिलाफ टारगेट चेज करते हुए, तो वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए।

विराट ने GT के खिलाफ शतक जड़ने के बाद कहा कि कुछ लोगों को लगता है मेरा T-20 फॉर्मेट में गेम पहले की तरह नहीं रहा। पर मैं मानता हूं कि मैं अपने T-20 करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हूं। विराट की बात बिल्कुल सही है। लगातार दो नॉकआउट मुकाबलों में 2 ताबड़तोड़ शतक ठोककर किंग ने इंडियन टीम के उन चयनकर्ताओं को भी करारा जवाब दिया

639 रन जड़ने वाले कोहली

जिन्होंने विराट को T-20 इंटरनेशनल से ड्रॉप कर दिया है। जहां तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्लेऑफ में नहीं पहुंचने की बात है, तो सच्चाई यह है कि उसकी तरफ से सिर्फ 4 खिलाड़ी मैदान पर उतरते थे। सीजन में 730 रन बनाने वाले फाफ डु प्लेसिस, 639 रन जड़ने वाले किंग कोहली, 400 रन बनाने वाले ग्लेन मैक्सवेल और 19 विकेट चटकाने वाले मोहम्मद सिराज। जबतक 7 और परफॉर्म करने वाले खिलाड़ियों को नहीं ढूंढा जाएगा, RCB खिताब नहीं जीत पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *