FIFA वर्ल्ड कप 2022: क्वार्टर फाइनल में हार के बाद फूट-फूटकर रोए रोनाल्डो, देखें तस्वीरें

FIFA वर्ल्ड कप 2022 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। सेमीफाइनल के लिए चार टीमें अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं लेकिन इससे भी ज्यादा शनिवार के क्वार्टर फाइनल में दो अलग अलग चीजे हुईं जहां एक तरफ मोरक्को ने पुर्तगाल टीम को मात दी और खुद सेमीफाइनल में जगह बनाई तो दूसरी तरफ मशहूर फुटबॉल प्लेयर रोनाल्डो का कप जीतने का सपना टूट कर रह गया क्योंकि ये उनका आखिरी मैच था अगले साल से वो खेल में नजर नहीं आएंगे। उन्होनें सन्यास की घोषणा पहले ही कर दी थी।
जाहिर सी बात है जब आप जीत के काफी करीब हो लेकिन आप थोड़ा भी चूक जाएं तो दुख तो होता ही है। ऐसा ही हुआ रोनाल्डो के साथ उन्होनें सोचा था कि वो अपने आखिरी मैच में जबरदस्त कमाल कर जीत का कप हासिल कर लेंगे लेकिन वही बात है ना हर बार जैसा हम सोचते हैं वैसा हो जाए ये तो मुश्किल है मोरक्को ने 1-0 से पुर्तगाल को ऐसी मात दी की रोनाल्डो स्टेडियम में ही फूंट-फूंटकर रोने लगे। रोनाल्डो को रोता देख उनके फैंस का भी दिल टूट गया। रोनाल्डो को भी इस मैच में हार जाने का भी काफी पछतावा है कि वो पने आखिरी मैच में इसको यादगार ना बना सके।
Morocco's Sofiane Boufal celebrating with his mother is EVERYTHING.
— Ahmed Ali (@MrAhmednurAli) December 10, 2022
pic.twitter.com/h3XdhTeKe3
जहां एक तरफ गम था रोनाल्डो की हार का तो दूसरी तरफ मोरक्को की टीम में जश्न की तस्वीरों ने भी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी। मोरक्को ने पनी टीम के साथ नाचते-गाते जीत के जश्न का आनंद लिया। केवल टीम ही झूमती नजर नहीं आई बल्कि मोरक्को की मां ने भी अपने बेटे की जीत के जश्न में मैदान में ही आके खुशी जाहिर की है और झूमती हुई नजर आईं। मोरक्को के लिए यह पल काफी ऐतिहासिक है, क्योंकि वह अफ्रीकी-अरब देशों की ऐसी पहली टीम बनी है जो 92 साल के फुटबॉल वर्ल्ड कप इतिहास में सेमीफाइनल में पहुंची हो।