Advertisement

प्लेइंग-11 से संजू सैमसन को बाहर करने पर भड़के फैन्स

Share
Advertisement

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला गया. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए थे, जिसको लेकर फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा और सोशल मीडिया पर ये एक ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया।

Advertisement

टीम इंडिया ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए थे

टॉस के दौरान भारत के कप्तान शिखर धवन ने टीम में दो बदलाव किए थे जिसमें शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक चाहर को दी गई तो वहीं संजू सैमसन की जगह दीपक हुड्डा को टीम में मौका दिया गया।

BCCI पर भड़के फैंस, लगाया पक्षपात का आरोप

संजू सैमसन को बाहर करने पर भारतीय क्रिकेट फैन्स भड़क गए और बीसीसीई के साथ साथ टीम मैनेजमेंट को भी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया। फैन्स ने संजू सेमसन को बाहर करने का कारण पूछा। कई फैन्स ने बीसीसीआई पर जानबूझकर संजू सैमसन के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया.

संजू सैमसन के समर्थन में उतरे फैंस

अपने पसंदीदा खिलाड़ी को मौका नहीं मिलने से फैंस ने भारी मात्रा में ट्वीट्स और कॉमेंट्स करके बीसीसीआई और मैनेजमेंट के संजू सैमसन को बाहर किए जाने के फैसले की आलोचना कर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया ।

एक फैन ट्वीट कर लिखा कि एक मैच के बाद ही संजू को ड्रॉप कर दिया गया है, बीसीसीआई क्या कर रहा है। फैंस का कहना है कि एक मैच की परफॉर्मेंस के आधार कैसे किसी खिलाड़ी को आप टीम से बाहर कर सकते हैं। बदलाव से नाराज एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि टीम मैनेजमेंट ने संजू सेमसन का करियर खत्म करने का मन बना लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *