Advertisement

इंग्लैंड और पाकिस्तान का हुआ मुकाबला, जानें क्या रहा स्कोर

Share
Advertisement

17 साल का सूखा खत्म हुआ और इंग्लैंड और पाकिस्तान की सीरीज शुरू हो गई।, जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 657 रन बनाए। इंग्लैंड के ओर से युवा बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने शानदार पारी खेलते हुए 116 गेंदों पर 153 रन ठोक डाले। अपनी पारी में उन्होंने 19 चौके और 5 छक्के लगाए. खास बात यह थी कि उन्होंने टेस्ट मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान के गेंदबाज जाहिद महमूद की बॉलिंग पर एक ओवर में 27 रन जड़ दिया। इससे पहले उन्होंने पहले दिन सऊद शकील के ओवर में लगातर 6 चौके जड़े थे।

Advertisement

ब्रुक ने अफरीदी के रिकॉर्ड की बराबरी की

इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन 83वें ओवर में यह कारनाम किया. ब्रुक के खिलाफ गेंदबाजी करने आए जाहिद महमूद का उन्होंने छक्के से स्वागत किया. इसके बाद ब्रुक न महमूद की गेंद पर लगातार तीन चौके लगाए. ब्रुक का बल्ला यहीं नहीं रूका उन्होंने इसके बाद ओवर के अंतिम दो गेंदों पर लगातार 2 छक्के जड़ इस ओवर में 27 रन बना दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *