Advertisement

साल्ट की तूफानी बल्लेबाजी से दिल्ली ने 7 विकेट से मैच जीता

Share
Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स ने RCB को 7 विकेट से हराकर सीजन में चौथी जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ दिल्ली की टीम अंक तालिका में 10वें से नवें स्थान पर आ गई है।

Advertisement

सीजन के अपने पहले पांचों मैच हारने वाली दिल्ली की टीम अगले 5 में से 4 मुकाबले जीत चुकी है। अब उसके 8 अंक हो गए हैं। दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पांचवीं हार का सामना करना पड़ा। 10 मैच में उसके 10 अंक हैं और वह पांचवें पायदान पर काबिज है।

दिल्ली को अपना अगला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 10 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेलना है। दूसरी ओर, RCB की टीम 9 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उतरेगी। दोनों ही टीमों को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की खातिर अगले मुकाबले में निश्चित तौर पर जीत हासिल करनी होगी। RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने किला कोटला में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बेंगलुरु ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 181 रन बनाए।

लोमरोर ने IPL में अपना पहला अर्धशतक लगाया

RCB ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 51 रन बना लिए थे। इस दौरान कप्तान फाफ डुप्लेसिस 16 गेंद पर 29 और विराट कोहली 20 गेंद पर 22 रन बनाकर नाबाद थे। 10 ओवरों की समाप्ति के बाद बेंगलुरु का स्कोर 79/0 रन हो गया था। इसके बाद 11वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल मार्श ने खेल पलट दिया। लोमरोर ने IPL में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। उनकी पारी में गजब का आत्मविश्वास नजर आया। यह आने वाले मुकाबलों में बेंगलुरु के मध्यक्रम की चिंता दूर करेगा।

साल्ट की तूफानी बल्लेबाजी से मैच एकतरफा रहा

विकेट के हिसाब से 182 का लक्ष्य मुश्किल लग रहा था, लेकिन ओस के कारण दूसरे हाफ में स्पिनर्स को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। दिल्ली कैपिटल्स ने RCB के खिलाफ तूफानी शुरुआत की। उसने 5 ओवर में ही 60 रन बना दिए।

साल्ट ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से मैच को लगभग एकतरफा कर दिया। कर्ण शर्मा ने 16वें ओवर की तीसरी फ्लाइटेड गेंद पर फिलिप साल्ट को बोल्ड जरूर किया, लेकिन तबतक दिल्ली मुकाबला लगभग जीत चुकी थी। साल्ट ने 45 गेंद पर 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 87 रन बनाए। नतीजा यह हुआ कि दिल्ली ने 20 गेंदें बाकी रहते 187 रन बनाकर बेंगलुरु को 7 विकेट से हरा दिया।

अगर बेंगलुरु को यह मैच जीतना था, तो पावरप्ले में झटके देने जरूरी थे। पर दिल्ली ने सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाकर ठोस शुरुआत की और लक्ष्य हासिल कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें