Advertisement

ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में एश्र्ले बार्टी: मैडिसन कीज को सेटों में हराया; इतिहास रचने से दो कदम दूर नडाल

ऑस्ट्रेलियन ओपन
Share
Advertisement

दुनिया की नंबर वन महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है।साल के पहले ग्रैंड स्लैम में एंट्री करने वाली एश्र्ले बार्टी पहली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गई है। सेमिफाइनल में बार्टी ने अमेरिका की मैडिसन कीज को सीधे सेटो में हराया। 6-1, 6-2 के स्कोर से कीज को मात देकर बार्टी ने फाइनल का टिकट कटाया।

Advertisement

वहीं टेनिस के लेजेंड खिलाड़ी राफेल नडाल ने भी ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। कनाडा के डेनिस शापोवालोव को 6-3, 6-4, 4-6, 3-6, 6-3 के स्कोर से क्वार्टर फाइनल में नडाल ने हराया और अगले दौर में जगह पक्की की। सेमीफाइनल में नडाल का सामना इटली के माटेओ बेरेटिनी से होगा।

44 साल का इंतज़ार होगा खत्म

2021 में विंबलडन चैंपियन बनी एश्र्ले बार्टी 1978 के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई महिला बनने की कोशिश में है। आखिरी बार 1978 में ऑस्ट्रेलिया के लिए यह टूर्नामेंट क्रिस ओ’नील ने जीता था।

सेमीफाइनल मुकाबले में पहले ही सेट से मैडिसन पर बार्टी ने दबाव बनाए हुआ था। उन्होंने पहला सेट एकतरफा अंदाज़ में 6-1 से जीतकर अपन् नाम किया। दूसरे सेट में एश्ले बार्टी ने कीस को कोई मौका नहीं दिया और आसानी से मैच जीत लिया।

फाइनल में किससे होगा आमना-सामना

ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में एश्र्ले बार्टी का सामना इगा स्वातेक और कॉलिंस के मैच के विजेता से होगा। सेमीफाइनल में मिली शानदार जीत के बाद एश्ले बार्टी ने कहा- मैं खुश हूं कि मुझे यहां अपना सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेलने का मौका मिला। टूर्नामेंट के फाइनल में मैं अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाने के लिए तैयार हूं।

21वें ग्रैंड स्लैम से दो कदम दूर

राफेल नडाल की बात करें तो वह रिकॉर्ड 21वें ग्रैंड स्लैम टाइटल से सिर्फ दो कदम दूर हैं। सबसए ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड नडाल के साथ फेडरर और जोकोविच के नाम है। नडाल एक बार 2009 में ही ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत सके हैं और पिछले 13 में से सात बार क्वार्टर फाइनल में हारे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *