Advertisement

शानदार तरीके से समाप्त हुआ बर्मिंघम में 22वां CWG, अब 4 साल बाद होगी ऑस्ट्रेलिया में मुलाकात

Share
Advertisement

Common Wealth Games 2022 : कॉमन्वेलथ 2022 का समापन बेहद ही शानदार तरीके से हो चुका है। इस बार का ध्वजावाहक टेबिल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल और महिला बॉक्सर ने किया। समापन समारोह को बेहद ही धमाकेदार रंगारंग कार्यक्रम के साथ ऐन्ड किया गया। कार्यक्रमों ने सभी को झूमने के लिए मजबूर कर दिया था। वहीं अब अगला Commonwealth Game 4 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में किया जाएगा।

Advertisement

अलेक्जेंडर स्टेडियम में किया गया 22वें Commonwealth का समापन  

बर्मिंघम के अलेक्जेंडर स्टेडियम में आयोजित 22वें Commonwealth का समापन देर रात कर दिया गया। वहीं समापन के दौरान खिलाडियों ने 4 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में साल 2026 में मिलने का वादा करते हुए कॉमन्वेलथ का आधिकारिक एंथम बजाते हुए कॉमनवेल्थ फ्लैग को विक्टोरिया की गवर्नर को सौंपते हुए खिलाड़ियों के उनके प्रदर्शन को लेकर बधाइंया देते हुए उनको भविष्य के लिए गुड लक विश किया।

72 देशों के 5000 से ज्यादा एथलीटों ने लिया था कॉमन्वेलथ में हिस्सा

इस बार के आयोजित 22वें Commonwealth में 72 देशों के 5000 से ज्यादा एथलीटों ने भाग लिया था। इस कॉमनवेल्थ गेम में 877 मेडल दिए गए,97 गेम्स रिकार्ड किए गए इसके साथ ही चार वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कायम किए गए। समापन समारोह में भारत की तरफ से टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल और महिला बॉक्सर निकहत जरीन ध्वजवाहक रहीं।

कलाकारों ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से किया खिलाड़यों को मंत्रमुग्ध

22वें Commonwealth समापन समारोह में कलाकारों ने अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस से चार चांद लगा दिए। पॉप बैंड UB40 ने अपने फेमस गाने ‘रेड रेड वाइन’ से खूब मनोरंजन किया इसके बाद स्टेज पर भारतीय नृत्य भांगड़ा को परफॉर्म किया गया जिसे देखकर फैन्स का उत्साह डबल हो गया। बाद में जोर्जा स्मिथ ने मंच पर एक-एक परफॉर्मेंस दिया।

भारत को Commonwealth में मिला चौथा स्थान

भारत ने इस बार Commonwealth में कुल 61 मेडल हासिल किए जिसमें 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे। इस बेहतरीन परफॉर्मेंस से भारत ने Commonwealth में चौथा स्थान हासिल किया है मेडल टैली में 67 गोल्ड, 57 सिल्वर और 54 ब्रॉन्ज मेडल के साथ ऑस्ट्रेलिया टॉप पर रहा। वहीं मेजबान इंग्लैंड ने 57 गोल्ड मेडल हासिल कर दूसरा एवं कनाडा ने 26 स्वर्ण पदक के साथ तीसरे स्थान प्राप्त किया।

कुश्ती-वेटलिफ्टिंग में खिलाड़यों ने लहराया जीत का परचम

भारत ने 22वें Commonwealth में सबसे ज्यादा मेडल कुश्ती में हासिल किए भारतीय पहलवानों ने कुश्ती में 12 मेडल जीते जिसमें छह गोल्ड, एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का परचम लहराया। इसके बाद लिस्ट में भारत ने वेटलिफ्टिंग में 10 मेडल हासिल किए और इसके अलावा बॉक्सिंग में भी भारत ने तीन गोल्ड के साथ 7 पदक जीतकर अपना झंडा गाढ़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *