Advertisement

Centurion Test Match: भारत ने किया जवाबी पलटवार, 37 रनों पर अफ्रीका को दिया चौथा झटका

Share
Advertisement

सेंचुरियन टेस्ट मैच में बिखर जाने के बाद भारत ने पलटवार किया है. दक्षिण अफ्रीका के 37 रनों पर 4 विकेट झटक लिए है. भारत ने पहली पारी में बिखरने से पहले 327 रनों का स्कोर खड़ा किया है. जिसमें ओपनर राहुल ने 123, मयंक 60 और रहाणे ने 48 रनों का योगदान दिया.

Advertisement

सिराज ने दिया चौथा झटका

दक्षिण अफ्रीका को सिराज ने चौथा झटका दिया है. सिराज ने वान डर डुसें को रहाणे के हाथों कैच आउट कराया है. इससे पहले अफ्रीका को दूसरा और तीसरा झटका मोहम्मद शमी ने दिया है. शमी ने अफ्रीकी ओपनर एडन मारक्रम को क्लीन बोल्ड किया. इससे पहले डीन एल्गर को भी बोल्ड आउट किया.

बुमराह हुए चोटिल

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होकर मैदान से बाहर जा चुके है. बुमराह को 11वें ओवर में चोट लगी है. गेंदबाजी करते हुए बुमराह का पैर मुड गया है. बताया जा रहा है कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. वह जल्दी ही मैदान में वापसी करेंगे.   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *