Advertisement

BCCI ने जारी की ICC विश्व कप 2023 के 15 संभावित वेन्यू की सूची

Share
Advertisement

ICC विश्व कप 2023 का भव्य आयोजन इंडिया में 15 अक्टूबर से 9 नवंबर के बीच होना तय हुआ हैं। यह कार्यक्रम लगभग डेढ़ महीने चलेगा और इस दौरान दुनिया की 10 क्रिकेट  टीमें हिस्सा ले रही है, और यह टीमें 48 मुकाबले आपस मे खेलेगी । विश्व कप 2023 को आयोजन होने में बेशक चाहे अभी 4 से 5 महीने का समय बाकी है, लेकिन इंडिया क्रिकेट फैंस अभी से इस भव्य आयोजन को रोमांचक बनाने की तैयारी में लग गये हैं।

Advertisement

भारत करेगा ICC वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी

भारत ने आईसीसी वर्ल्ड कप की मेजबानी 12 वर्ष पहले 2011 में की थी, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली इंडिया टीम ने अपने क्रिकेट इतिहास का 28 सालों बाद दूसरा ODI विश्व कप मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर जीतकर इतिहास रच दिया था। BCCI इस बार के ODI विश्व कप आयोजन को पहले से ज्यादा भव्य और रोमांचक बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारियों में जुड़ गया है।

बीसीसीआई के सचिव का बयान

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बताया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ओवल स्टेडियम पर खेले जाने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के दौरान भारत के 15 प्रमुख आयोजन स्थलों का ऐलान किया जाएगा।

ICC विश्व कप 2023 टूर्नामेंट 46 दिनों तक चलेगा और 48 मैच खेले जाएंगे। इन मैचों की मेजबानी के लिए भारत के प्रमुख स्टेडियम अहमदाबाद, मुंबई, चेन्नई, रांची, धर्मशाला, हैदराबाद, दिल्ली, मोहाली, इंदौर,कोलकाता, लखनऊ, पुणे,राजकोट, जैसे शहरों को चिन्हित किया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें