Advertisement

टी20 मैच में बाबर ने ’16 गेंदों’ पर एक भी रन नही बनाया, बाबर आए सवालों के घेरे में

Share
Advertisement

क्राइस्टचर्च में खेली जा रही ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को घेर कर रखा। बाबर आजम मौजूदा दौर के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। उनके पास हर वो शॉट है, जो एक बड़े खिलाड़ी के बल्ले से निकलता है लेकिन हालिया दिनों में बाबर आजम सवालों के घेरे में है। दरअसल बाबर आजम के स्ट्राइक रेट को लेकर लगातार सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। अब एक बार फिर बाबर आजम के स्ट्राइक रेट ने उनके विरोधियों को मौका दे दिया है कि वो पाकिस्तानी कप्तान पर सवाल खड़े करें। न्यूजीलैंड में खेली जा रही टी20 सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ बाबर आजम महज 88 के स्ट्राइक रेट से रन बना सके है।

Advertisement

बाबर आजम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में 25 गेंदों में 22 रन बनाए। बाबर आजम ने अपनी पारी में 4 चौके लगाए, और 25 में से 16 डॉट बॉल खेलीं। बाबर आजम स्ट्राइक रोटेट करने में असफल रहे और यही वजह है कि उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी कम रहा। बाबर को मेहदी हसन मिराज ने मुस्तिफिजुर रहमान के हाथो कैच आउट कराया। बता दें बाबर ने रिजवान के साथ पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े लेकिन इस जोड़ी ने इसके लिए 43 गेंदें खेली।

पाकिस्तान रहा फीका प्रदर्शन

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच में भी पाकिस्तान की टीम पावरप्ले का फायदा नहीं उठा पाई. पाकिस्तान ने पावरप्ले के 6 ओवर में मात्र 43 रन ही बनाए. इस कम रन रेट की वजह बाबर आजम की धीमी बल्लेबाजी रही. पहले 10 ओवर में भी पाकिस्तान की टीम 71 रन ही बना सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *