Advertisement

भारत का 73वां ग्रैंडमास्टर बनने पर 14 वर्षीय भरत सुब्रमण्यम को आनंद ने दी बधाई

विश्वनाथन आनंद भरत सुब्रमण्यम
Share
Advertisement

नई दिल्ली। पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने सोमवार को भारत का 73 वां ग्रैंडमास्टर (जीएम) बनने पर चौदह वर्षीय भरत सुब्रमण्यम को बधाई दी है। चेन्नई के सुब्रमण्यम ने अपना अंतिम जीएम नॉर्म पूरा किया और इटली में वर्गानी कप ओपन में अपेक्षित 2500 रेटिंग अंक को पार कर लिया। वह कैटोलिका में नौ राउंड से 6.5 अंक हासिल करके कुल मिलाकर सातवें स्थान पर रहे।

Advertisement

जीएम का खिताब हासिल करने के लिए, एक खिलाड़ी को तीन जीएम मानदंडों को सुरक्षित करना होगा और 2,500 एलो पॉइंट्स की लाइव रेटिंग को पार करना होता है। भारत के पहले जीएम विश्वनाथन आनंद ने सोमवार को ट्वीट किया, “भरत को जीएम बनने के लिए बधाई। वह बहुत प्रतिभाशाली बच्चा है। उसके पास उत्कृष्ट अंतर्ज्ञान है। शुभकामनाएं।”

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने भी भरत को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए अपनी वेबसाइट पर लिखा है, “चौदह वर्षीय भरत सुब्रमण्यम अपना अंतिम जीएम नॉर्म पूरा करने और इटली में वर्गानी कप ओपन में 2500 रेटिंग को पार करने के बाद देश के 73वें ग्रैंडमास्टर बन गए। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ की तरफ से इस उपलब्धि के लिए भरत को बधाई।”

बता दें कि पिछले साल नवंबर में, कोलकाता के मित्रभा गुहा जीएम थर्ड सैटरडे मिक्स 220 – नोवी सैड, सर्बिया में अपना तीसरा और अंतिम जीएम मानदंड हासिल करके भारत के 72वें ग्रैंडमास्टर बने थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *