टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले से पहले धोनी पर अफरीदी का बड़ा बयान, कहा-“धोनी ने पाकिस्तान को साइड कर दिया था”

भारत और पाकिस्तान की टीम एक बार फिर से जल्द ही आमने-सामने होनी वाली है। इस बार दोनों का मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप में होने जा रहा है। बता दें यह मैच 23 अक्तूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। इस बड़े महामुकाबले से पहले दोनों देशों के पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी राय देने लगे हैं। वहीं इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद आई है। हालांकि इस याद के पीछे उन्होंने धोनी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। बता दें उन्होंने बयान दिया है कि धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम पाकिस्तान को कुछ नहीं समझती थी।
अफरीदी ने क्या कहा?
वहीं अफरीदी ने मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि धोनी की कप्तानी के दौरान भारत ने पाकिस्तान के प्रति अपना दृष्टिकोण और रवैया बदल दिया था। इसी के साथ ये भी कहा कि ‘धोनी ने अपने दौर में पाकिस्तान को पूरी तरह से साइड कर दिया था, वो लगातार जीतने लगे थे’। भारत ने पाकिस्तान को दरकिनार करना शुरू कर दिया है और ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रतिस्पर्धा शुरू कर दी। हालांकि, अफरीदी को लगता है कि पाकिस्तान ने हाल के दिनों में खेल के प्रति अपने रवैये को बदला है।