Advertisement
खेल

अफगानिस्तान क्रिकेटर राशिद खान का टूटा दिल, फैंस के लिए शेयर किया संदेश

Share
Advertisement

ड्रेसिंग रूम में भी राशिद खान के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे, जब श्रीलंका के हाथों 2 रन से हारकर अफगानिस्तान एशिया कप से बाहर हो गया। राशिद खान के मैदान पर रहते हुए उनकी टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई। दरअसल अफगानिस्तान और श्रीलंका सुपर 4 में पहुंचने के लिए नॉकआउट मैच खेल रहे थे।

Advertisement

श्रीलंका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के सामने 292 का लक्ष्य रखा। उसी वक्त अफगानिस्तानी टीम मैनेजमेंट से कह दिया गया कि अगर आपने यह टारगेट 37.1 ओवरों में हासिल कर लिया, तो बेहतर रन रेट के आधार पर सुपर 4 में पहुंच जाएंगे। हकीकत यह थी कि किसी को भी श्रीलंका के सामने अफगानिस्तान से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उम्मीद नहीं थी।

इसलिए अफगानिस्तान के क्वालिफिकेशन के लिए सारे इक्वेशंस ठीक से नहीं खंगाले गए। इसी की कीमत अफगानिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर होकर चुकानी पड़ी। 292 का लक्ष्य चेज करते हुए अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने गजब का जज्बा दिखाया। खासकर मोहम्मद नबी ने 32 गेंद पर 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 203.12 की स्ट्राइक रेट के साथ 65 रन ठोक दिए। अफगानिस्तान का स्कोर 37 ओवर की समाप्ति के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 289 रन था। धनंजय डी सिल्वा के 38वें ओवर की पहली गेंद पर मुजीब-उर-रहमान लॉन्गऑन पर लपके गए और अफगानिस्तान को लगा कि वह क्वालीफाई करने की दौड़ से बाहर हो गया।

दूसरे छोर पर राशिद खान के रहते हुए मुजीब-उर-रहमान बड़े शॉट के लिए इसलिए गए, क्योंकि उन्हें लगा यही गेंद हमारा भविष्य तय करेगी। उनके आउट होते ही अफगानिस्तान का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 289 रन हो गया। नए बल्लेबाज फजलहक फारूकी ने अगली 2 गेंदें डॉट खेलीं और चौथी गेंद पर LBW हो गए। इसी के साथ अफगानिस्तानी पारी समाप्त हो गई। फारूकी को लगा कि हम तो ऐसे भी एशिया कप से बाहर हो चुके हैं, इसलिए वह जीत के लिए बल्लेबाजी कर ही नहीं रहे थे।

इसके बाद अचानक बड़ी स्क्रीन पर फ्लैश हुआ कि अगर अफगान टीम ने 37.4 ओवर में 295 रन या 38.1 ओवर में 297 रन बना लिए होते, तब भी बेहतर रन रेट के आधार पर वह सुपर 4 में क्वालीफाई कर जाती। राशिद खान को यह बात किसी ने नहीं बताई थी। फजलहक फारूकी अंतिम खिलाड़ी के तौर पर आउट हो चुके थे, वहीं दूसरे छोर पर राशिद खान 16 गेंद पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 27 रन बनाकर नाबाद रहे थे।

राशिद खान को इस बात का अफसोस था कि अगर उन्हें मौका मिलता, तो वह किसी भी वक्त छक्का जड़कर अपनी टीम को मंजिल पर पहुंचा सकते थे। दूसरा और तीसरा इक्वेशन पता ना होने के कारण ही खिलाड़ियों ने सिंगल लेने का प्रयास नहीं किया। इसी अफसोस के कारण राशिद खान काफी समय तक घुटनों के बल मैदान पर ही बैठे रहे। वह अपनी टीम को एशिया कप के सुपर 4 में देखना चाहते थे।

जब जीत का सारा इक्वेशन खिलाड़ियों को ना बताने के लिए अफगानी टीम मैनेजमेंट की आलोचना शुरू हुई, तब कोच जोनाथन ट्रॉट ने कहा कि हमें दूसरे और तीसरे कैलकुलेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। हमें सिर्फ इतना कहा गया था कि अगर 37.1 ओवर में लक्ष्य हासिल नहीं किया, तो अफगानिस्तान एशिया कप से बाहर हो जाएगा।

गेंदबाजी के दौरान 2 विकेट चटकाने के अलावा राशिद खान ने श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 92 रन बनाने वाले कुसल मेंडिस को रन आउट भी किया था। मैच के बाद जब राशिद खान पवेलियन लौटे, वहां भी उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। साथी खिलाड़ियों ने राशिद को ढांढस बंधाया। इसके बाद राशिद ने सोशल मीडिया पर लिखा कि स्पोर्ट्स में अप-डाउन लगा रहता है। हम गलतियों से सीखेंगे और बेहतर होकर वापसी करेंगे।

Recent Posts

Advertisement

मोदी सरकार ने यह साबित कर दिया कि भारत कमजोर नहीं- रक्षा मंत्री राजनाथ

Rajnath in Basti: उत्तरप्रदेश के बस्ती में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक जनसभा…

May 18, 2024

किसानों का कल्याण ही मेरी प्राथमिकता- पीएम नरेंद्र मोदी

PM Modi in Haryana: शनिवार को पीएम मोदी ने अंबाला और सोनीपत में जनसभा को…

May 18, 2024

2024 का ये चुनाव भारत के युवाओं को नए अवसर बनाने के लिए- पीएम मोदी

PM Modi in Delhi: उत्तर पूर्वी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को…

May 18, 2024

तीसरी बार मोदी सरकार बनने के छह महीने के भीतर POK हमारा होगा- सीएम योगी

CM Yogi in Palghar: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के पालघर में शनिवार…

May 18, 2024

हमारे लिए देश सर्वोपरि, हम राष्ट्र के लिए अपना सब कुछ समर्पित कर देंगे: सीएम योगी

CM Yogi in Maharashtra: कांग्रेस और इंडी गठबंधन के पास देश के विकास को लेकर…

May 18, 2024

UP: सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों के लिए उपलब्ध रहेंगी जरूरी सुविधाएं

Fifth Phase Voting: उत्तरप्रदेश में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की तैयारियां पूरी हो चुकी…

May 18, 2024

This website uses cookies.