फिर आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, T-20 विश्व कप में होगी टक्कर

Share

नई दिल्ली: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी ख़बर है। T20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 12 स्टेज में एक मुकाबला खेला जाएगा।

दोनों पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी कमपीटर आख़िरी बार 2019 में इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप के एक मैच में आमने-सामने आए थे। मैनचेस्टर में हुए वन डे मैच में तब भारत ने 89 रन से जीत हासिल की थी।

सुपर 12 स्टेज़ में होगी भीड़ंत

आईसीसी ने इस संदर्भ में जानकारी दी है कि फर्स्ट राउंड के मैच दो ग्रुपों के बीच होंगे।

जिसमें से ग्रुप ए में श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड और नामिबिया शामिल हैं। वहीं, ग्रुप बी में बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी और ओमान है।

इन दोनों ग्रूप में से दो-दो टॉप टीमें सुपर 12 स्टेज़ के लिए क्वालिफाई करेंगी। सुपर 12 स्टेज़ के मैच की मेजबानी अबुधाबी, दुबई और शारजाह में की जाएगी।

इसके साथ-साथ ही सुपर 12 टीमें को भी दो ग्रुपों में बांटा गया है। भारत, पाकिस्तान को न्यूज़ीलैंड और अफ़ग़ानिस्तान को ग्रुप 2 में रखा गया है। इसके साथ ही एक ग्रुप में बी1 और ए2 टीम भी शामिल हैं।

इसी तरह ग्रुप 1 में पूर्व विजेता वेस्ट इंडीज़, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका समेत क्वालीफाइंग टीमें ए1 और बी2 अपनी जगह बनाएंगी।

आईसीसी ने बताया है कि इन ग्रुपों को 20 मार्च की अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के आधार पर बांटा गया है।