Advertisement

गुरु नानक देव की जयंती पर श्रद्धालुओं के लिए खुला करतारपुर कॉरिडोर, जानिए यात्रा के लिए किन शर्तों को पूरा करना होगा

Share
Advertisement

Kartarpur Corridor Reopen: गुरु नानक देव की जयंती यानी कल (19 नवंबर) गुरु पर्व से पहले केंद्र सरकार ने सिख श्रद्धालुओं को तोहफा दिया है। जिसमें मंगलवार यानि (16 नवंबर) को गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की थी कि करतारपुर साहिब कॉरिडोर बुधवार से फिर से खोल दिया जाएगा।c

Advertisement

जिसके बाद कल पहला जत्था गुरुद्वारे का दर्शन कर चूका है। बता दें कि नवंबर 2019 में खुला करतारपुर कॉरिडोर कोरोना महामारी के कारण मार्च 2020 से बंद था। मालूम हो कि यह (Kartarpur Sahib Corridor) करतारपुर साहिब कॉरिडोर 4.5 किमी लंबा है।

दरअसल, यह 4.5 किमी लंबा गलियारा पंजाब (Punjab) के गुरदासपुर (Gurdaspur) में डेरा बाबा नानक मंदिर को अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 4 किमी दूर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के एक छोटे से शहर दरबार साहिब करतारपुर से जोड़ता है।

जानकारी के अनुसार यह वह स्थान है जहां सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक ने अपने जीवन के अंतिम 18 वर्ष बिताए थे। वहीं करतारपुर साहिब कॉरिडोर खुलने से सिख समुदाय के श्रद्धालुओं में काफी खुशी का माहौल है।

इसके साथ ही राष्ट्र के तमाम लोग 19 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव मनाने की तैयारी कर रहे है। करतारपुर साहिब कॉरिडोर के खुलने से देशभर के सिख समुदाय के श्रद्धालुओं में खुशी और उत्साह है।

इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर कॉरिडोर की यात्रा के लिए कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है। जानिए यात्रा के लिए किन शर्तों को पूरा करना होगा।

  • सभी श्रद्धालुओं का तापमान चेक किया जाएगा।
  • मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को अनिवार्य कर दिया गया है।
  • पाकिस्तान में लागू कोविड गाइडलाइंस करतारपुर में भी लागू रहेगा.
  • गुरुद्वारा परिसर में सैनिटाइजेशन टनल लगाई गई है।
  • गुरुद्वारा में आरटी-पीसीआर करना जरूरी नहीं है।
  • साथ ही लक्षण वाले यात्रियों को आइसोलेट किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें