Chaitra Navratri 2022 Images: मां दुर्गा के इन शानदार इमेज को भेजकर अपनों से कहें Happy Navratri

Chaitra Navratri 2022 Images: देशभर में आज चैत्र नवरात्रि के लिए लोग पूजा-अर्चना कर रहे है। देवी मां के पहले दिन ही लोग अपने घरों में मां के स्वागत के लिए जोरो-शोरों से तैयारियों में लगे हुए है। इन दिनों मां को प्रसन्न करने के लिए आप जितनी हो सके कोशिश करें अगर देवी मां आपकी पूजा-पाठ से प्रसन्न हो गई तो आपके घर में हमेशा खुशियों की बहार आएगी। आप अपने परिवार में या दोस्तों को मां दुर्गा के शानदार इमेज को भेजकर Happy Navratri बोल सकते है।

देवी मां की इमेज (Chaitra Navratri 2022 Images) को भेजकर आप अपनो को विश कर सकते है। साथ ही इस शुभ अवसर पर मां को भरपूर प्रसन्न करके आशीर्वाद भी ले सकते है। भक्त नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उपवास भी रखते हैं। पूजा शुरु करने से पहले ध्यान रहे देवी मां की पूजा करने का शुभ-मुहूर्त भी जरुर जान लें। मान्यता है कि नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा की विधिवत पूजा करने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है।

आप 9 दिन के हिसाब से मां की इमेज अपनों को इमेज भेज सकते है। आपको बता दें कि चैत्र नवरात्रि के पहले दिन का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 03 मिनट से 08 बजकर 31 मिनट तक रहेगा। भक्त यदि इस मुहुर्त में कलश स्थापना नहीं कर पाते हैं तो अभिजित काल में 11:48 से 12:37 तक कलश स्थापना कर सकते हैं। देवी मां इस बार आपके घर घोड़े पर सवार होकर आएंगी।