Advertisement

रक्षाबंधन के बाद अब जन्माष्टमी को लेकर हो रहा कन्फ्यूज़न, जानें सही तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Share
Advertisement

रक्षाबंधन के बाद अब जन्माष्टमी को लेकर भी लोगों के बीच कन्फ्यूश़न शुरू हो चुका है। कुछ लोगों का कहना है कि जन्माष्टमी 18 को है तो कुछ लोगों का कहना है कि 19 है तो वहीं ज्योतिषाचार्य का कहना है कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद की अष्टमी तिथि के रोहिणी नक्षत्र की अर्धरात्रि में हुआ था और इस बार भाद्रपद की अष्टमी तिथि 18 तारीख को पड़ रही है। जब भी जन्माष्टमी को लेकर विचार किया जाता है तो हमेशा रोहिणी नक्षत्र का ध्यान रखा जाता है लेकिन इस बार 18 और 19 दोनों ही दिन ये नक्षत्र नहीं बन पा रहा है तो ऐसे में ये एक बड़ी समस्या का विषय बना हुआ है।

Advertisement

विद्वानों ने कहीं ये बड़ी बातें

इस बार जन्माष्टमी की तिथि को लेकर लोगों के बीच काफी ज्यादा संदेह बना हुआ है लोग अपने अनुमान से तारीख का अंदाजा लगा रहें है कोई कह रहा है 18 तो कोई कह रहा है 19 वहीं विद्वानों ने चीजों को स्पष्ट करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि को रात 12 बजे हुआ था तो इसलिए ये योग अब की बार 18 अगस्त को पड़ रहा है इसलिए इस बार जन्माष्टमी 18 अगस्त को मनाई जाएगी। वहीं इस बार जन्माष्टमी पर ध्रुव और वृद्धि योग का निर्माण योग भी बन रहा है और ये योग 18 अगस्त की रात 8 बजकर 42 मिनट तक रहेगा।

हर्षोउल्लास के साथ पूरे देश में मनाई जाती है जन्माष्टमी

हर साल पूरे देशभर में बेहद ही हर्षोउल्लास अंदाज के साथ जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन भक्त व्रत रहकर पूरे नियम के साथ श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना करते हैं। इस खास दिन को लोग बेहद ही  धूमधाम से मनाते हैं। मंदिरों के अलावा लोग घरों में भी भगवान श्रीकृष्ण को सजाते हैं और उनके लिए झूला भी बांधते हैं। कई लोगों के घर में कान्हा एक सदस्य की तरह रहते हैं,ऐसे में कान्हा के लिए भोग बनता है और उनकी पूजा की जाती है।

जानें जन्माष्टमी की सही पूजा विधि

जन्माष्टमी के दिन लोग व्रत भी रखते हैं। भगवान के जन्म के बाद लोग अपना व्रत खोलते हैं इसके बाद पूजा विधि मध्यरात्रि के बाद शुरू की जाती है, सबसे पहले भगवान श्रीकृष्ण को स्नान कराया जाता है और इसके बाद उन्हें नए वस्त्र पहनाए जाते हैं, इसके बाद उन्हें पालने या झूले में बैठाया जाता है और बेहद ही श्रद्धा भाव से भगवान के भजन गाकर उनकी पूजा की जाती है साथ ही प्रसाद में माखन मिश्री का भोग लगाया जाता है क्योंकि भगवान श्रीकृष्ण को माखन मिश्री अत्यंत प्रिय है इसके अलावा फल, मिठाई और चूरन से भी आप भगवान को भोग लगा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *