Punjabराज्य

पंजाब में बच्चों से भीख मंगवाने वालों की अब खैर नहीं! सरकार का बड़ा एक्शन, छापेमारी में रेस्क्यू हुए 21 बच्चे

अहम बातें एक नजर में :

  • जनता से अपील: भीख न दें, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर सूचना दें.
  • पंजाब सरकार का उद्देश्य प्रदेश को भिक्षा मुक्त बनाना है.
  • ‘जीवनजोत प्रोजेक्ट 2.0’ के तहत अब तक 21 बच्चों को रेस्क्यू किया गया.
  • लुधियाना से 18 और नवांशहर से 3 बच्चों को सुरक्षित किया गया.
  • बच्चों को बाल कल्याण समितियों के समक्ष पेश कर बाल घरों में रखा गया है.
  • जबरन भीख मंगवाने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
  • शक होने पर माता-पिता की पहचान के लिए डीएनए जांच कराई जा सकती है.
  • अब तक अन्य जिलों से कोई नया मामला सामने नहीं आया.
  • राज्य सरकार की छापेमारी और जागरूकता मुहिम लगातार जारी है.

Jeevanjot Project 2.0 In Punjab : मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश को भिक्षा मुक्त बनाने के लिए युद्धस्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि ‘जीवनजोत प्रोजेक्ट 2.0’ के तहत लुधियाना और शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) जिलों से कुल 21 भीख मांगते बच्चों को रेस्क्यू किया गया है.

उन्होंने बताया कि विभाग की जिला बाल सुरक्षा टीम द्वारा लुधियाना के बस अड्डे, रेलवे स्टेशन और अन्य स्थानों पर विशेष छापेमारी करके 18 बच्चों को बचाया गया, जबकि शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) से 3 अन्य बच्चों को रेस्क्यू किया गया. इन सभी बच्चों को बाल कल्याण समितियों के समक्ष प्रस्तुत करके फिलहाल सुरक्षित तौर पर बाल घरों में रखा गया है.

भीख मंगवाने पर सख्त कार्रवाई

डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि यदि जांच के दौरान यह सिद्ध होता है कि किसी व्यक्ति द्वारा इन बच्चों को भीख मांगने के लिए मजबूर किया गया है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि अगर किसी बच्चे के माता-पिता होने को लेकर शक होता है, तो बाल कल्याण समितियों द्वारा डिप्टी कमिश्नर के आदेशों के तहत डीएनए जांच भी करवाई जा सकती है, ताकि बच्चों की वास्तविक पहचान का पता लगाया जा सके.

बच्चों को सुरक्षित भविष्य देने की सरकार की बड़ी पहल

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का सीधा उद्देश्य है कि हर बच्चे को सुरक्षित और बेहतर भविष्य वाला जीवन मिले. ‘जीवनजोत 2.0’ के तहत विभाग की जिला टीमें विभिन्न स्थानों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं. उन्होंने बताया कि लुधियाना और शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) के अलावा किसी अन्य जिले में भीख मांगते बच्चों के मामले सामने नहीं आए हैं, जो राज्य सरकार की जागरूकता मुहिम और नीतिगत इरादों की सफलता को दर्शाता है.

जनता से 1098 पर सूचना देने की अपील

डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि राज्य से बाल भिक्षावृत्ति की भयावह समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए सामाजिक सुरक्षा विभाग की ज़िला कल्याण टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में इस प्रकार की चेकिंग और छापेमारी लगातार जारी रखेंगी, ताकि एक भी बच्चा भीख मांगने के लिए मजबूर न हो.

अंत में उन्होंने राज्यवासियों से अपील की कि किसी भी बच्चे को भीख न दी जाए और यदि कहीं कोई बच्चा भीख मांगता नज़र आए, तो तुरंत 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन पर सूचना दी जाए, ताकि उस बच्चे को तुरंत सुरक्षा, देखभाल और उज्जवल भविष्य उपलब्ध कराया जा सके.

यह भी पढ़ें : CM भगवंत मान ने बरनाला में 2.80 करोड़ की लागत से बनी 8 लाइब्रेरी जनता को समर्पित की

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button