
Punjab Aashirwad Yojana 2025 : पंजाब सरकार सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मामलों के अंतर्गत चलाई जा रही आशीर्वाद योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में अनुसूचित जातियों के 4503 लाभार्थियों को ₹22.97 करोड़ की राशि जारी कर चुकी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि अमृतसर, बरनाला, फरीदकोट, श्री फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, होशियारपुर, मानसा, श्री मुक्तसर साहिब, पटियाला, पठानकोट, रूपनगर, एस.ए.एस. नगर, संगरूर, मालेरकोटला और तरनतारन के लाभार्थियों को इस योजना के तहत सहायता प्रदान की गई है.
जिलावार लाभार्थियों को दी गई सहायता की जानकारी
मंत्री ने बताया कि जिला अमृतसर के 1268, बरनाला के 107, फरीदकोट के 343, फतेहगढ़ साहिब के 193, गुरदासपुर के 57, होशियारपुर के 668, मानसा के 286, मुक्तसर साहिब के 255, पटियाला के 349, पठानकोट के 55, रूपनगर के 196, एस.ए.एस. नगर के 266, संगरूर के 155, मालेरकोटला के 37 और तरनतारन के 268 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिला है. योजना के तहत योग्य लाभार्थियों को सीधे उनके बैंक खातों में DBT के माध्यम से ₹51,000 की राशि ट्रांसफर की जाती है, ताकि लड़कियों के विवाह के लिए आर्थिक सहायता मिल सके.
पात्रता की शर्तें और उद्देश्य
आवेदन पात्रता के बारे में डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि योजना का लाभ वही व्यक्ति ले सकता है जो पंजाब राज्य का स्थायी निवासी हो और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करता हो. वह अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित हो और उसकी वार्षिक पारिवारिक आय ₹32,790 से कम हो. ऐसे परिवारों की दो बेटियाँ इस योजना के तहत सहायता के लिए पात्र होती हैं. सरकार का उद्देश्य ऐसे परिवारों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाना है.
सरकार का संकल्प: सामाजिक समानता और सशक्तिकरण
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार अनुसूचित जातियों, पिछड़े वर्गों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग को समान अवसर देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि आशीर्वाद योजना इसी दिशा में उठाया गया एक मजबूत कदम है, जिससे राज्य के हजारों जरूरतमंद परिवारों को राहत मिली है.
यह भी पढ़ें : पंजाब में धान की सीधी बुआई में 11.86% की बढ़ोतरी, जल संरक्षण को मिल रहा बढ़ावा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप