Uttarakhand Night Curfew: देवभूमि में लगा नाईट कर्फ्यू, क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद, जानिए पूरी गाइडलाइन

देश में बढ़ते ओमिक्रॉन के खतरे के बीच अब देवभूमि उत्तराखंड में भी नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया है. यह कर्फ्यू रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा. प्रदेश में केवल आवश्यक सेवाओं का आवागमन रहेगा. देश के साथ साथ उत्तराखंड में भी कोरोना के केस बढ़ने लगे है. जिसको लेकर धामी सरकार ने कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. बता दे कि देश के अधिकतर राज्यों में नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया है. अब आपको उत्तराखंड की गाइडलाइन के बारे में बताते है.
उत्तराखंड में नाईट कर्फ्यू…
प्रदेश में नाईट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा. केवल जरूरी सेवाओं का आवागमन जारी रहेगा.
राज्य की सभी स्वास्थ्य सेवाएं 24 घंटे संचालित रहेंगी.
सभी चिकित्सा कर्मियों, नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य अस्पताल साहयता सेवाओं के लिए परिवहन की अनुमति 24 घंटे रहेगी.
राज्य में पेट्रोल पंप, LPG, पेट्रोलियम और गैस भंडारण आउटलेट खुले रहेंगे.
डाकघरों में डाक सेवाएं चलती रहेंगी.
कोल्ड स्टोरेज और वेयर हाउसिंग सेवाएं संचालित रहेंगी.
रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों से एयरपोर्ट बसों, टैक्सियों और आटो रिक्शा आदि यात्री वाहनों को वैध यात्रा दस्तावेजों को प्रदर्शित करने पर ही आवागमन की अनुमति मिलेगी.
विक्रम, ऑटो और टैक्सी की यात्रा की अनुमति 24 घंटे रहेगी.
प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सदस्यों को वैध ID CARD के साथ SOP और COVID प्रोटोकॉल के अनुसार वाहनों में जाने की अनुमति रहेगी.