Advertisement

UP Election: 30 KM की दूरी, इत्र कारोबारी का बहाना, पीएम और पूर्व सीएम का एक दूसरे पर निशाना…

PM MODI

PM MODI

Share
Advertisement

यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election Assembly) से पहले कानपुर के इत्र कारोबारी का मुद्दा बड़ा सियासी मुद्दा बन गया है. जिसके तीर मंगलवार को कानपुर में भी खूब चलते दिए. ये सियासी तीर 30 किमी की दूरी से एक दूसरे पर चल रहे थे. दरअसल, मंगलवार को पीएम मोदी (PM Modi) कानपुर दौरे थे और 30 किमी की दूरी पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी थे.

Advertisement

सपा का निकला करोड़ों रुपए- पीएम

इस दौरान पीएम मोदी ने कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन से छापेमारी में बरामद हुए 200 करोड़ रुपए को बड़ा मुद्दा बनाया. पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि यह सब माल सपा (Samajwadi Party) का निकल रहा है. यूपी में सपा नाम की भ्रष्ट इत्र चारों ओर फैल रही थी. जिसे बीजेपी ने साल 2017 में आने पर साफ किया. अब वो इस बेहिसाब दौलत का क्रेडिट लेने आगे नहीं आ रहे हैं. ये ही उनकी उपलब्धि और हकीकत है. यूपी के लोग ये सब माजरा देख और समझ रहे हैं. यूपी की जनता उनके साथ है, जो देश को आगे ले जाना चाहते हैं.

अखिलेश जी, ये पैसा कहां से आया- शाह

इसके बाद यूपी में जनसभा करने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सीधे तौर पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर हमला बोला. शाह ने कहा, हाल ही में समाजवादी पार्टी का एक परफ्यूम बिजनेसमैन  (Piyush Jain) पकड़ा गया है. अखिलेश जी पूछ रहे हैं कि ये छापेमारी क्यों की. 250 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं, अखिलेश जी, ये पैसा कहां से आया.

बीजेपी ने अपने कारोबारी पर छापा मारा- अखिलेश

अपनी जवाबी बयानबाजी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी आरोपों को नकारा है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  ने कानपुर के इत्र व्यापारी का उनकी पार्टी से किसी तरह के संबंध से इनकार किया. उन्होंने मजाक में कहा कि बीजेपी ने गलती से अपने ही कारोबारी पर छापा मारा. बता दे कि, समाजवादी रथ यात्रा शुरू होने से पहले अखिलेश यादव ने कहा कि व्यापारी के सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) से कई बीजेपी नेताओं के नाम सामने आएंगे जो उनके संपर्क में थे. गलती से बीजेपी ने अपने ही कारोबारी पर छापा मारा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें