Advertisement

यूपी चुनाव: अखिलेश आज के ‘औरंगजेब’- शिवराज चौहान

Shivraj

FB/SHIVRAJ/ शिवराज सिंह चौहान

Share
Advertisement

यूपी में जारी चुनावों के बीच नेताओं में जुबानी जंग और तीखी होती जा रही है। नेता एक दूसरे पर व्यक्तिगत हमले करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार के लिए उतरे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने रविवार को देवरिया में अखिलेश यादव को आज का ‘औरंगजेब’ करार दिया।

Advertisement

शिवराज ने अखिलेश को बाबा के मायने भी समझाए। दरअसल, सपा प्रमुख अक्सर योगी आदित्यनाथ को बाबा मुख्यमंत्री कहते हैं।

देवरिया में बीजेपी की रैली को संबोधित करते हुए शिवराज ने कहा, अखिलेश आज के औरंगजेब हैं। जो अपने बाप का नहीं हो सका वह आपका क्या होगा? मुलायम सिंह ने ख़ुद ऐसा कहा है।”

मुख्यमंत्री ने कहा, ”औरंगजेब ने अपने बाप को जेल में डाल दिया। भाईयों को मार डाला। मुलायम जी भी कहते हैं कि जितना अपमान अखिलेश ने उनका किया उतना किसी और ने नहीं किया।”

शिवराज चौहान ने ‘बाबा’ मुख्यमंत्री का मतलब समझाते हुए कहा, ”बी का मतलब है ब्रेव यानी बहादुर। ए से एक्टिव, बी से ब्रिलिएंट जो तुरंत फैसला लेता है। ऐसा शख़्स जो बुलडोजर से सज़ा देता है। दूसरे ए का मतलब एटेन्टिव। इसका मतलब लोगों का रक्षक। ये हैं योगी आदित्यनाथ।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *