Advertisement
राजनीति

UP Election 2022: शांतिपूर्ण रहा मतदान, कई जगहों पर आई EVM खराब होने की शिकायत

Share
Advertisement

UP 7th Phase Election: उत्तर प्रदेश में आज (7 मार्च 2022) को 9 जिलों के 54 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। सातवें चरण में वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर के 54 विधानसभा सीटों पर पूरी तैयारी के साथ मतदान हो रहा है।

Advertisement

सपा का आरोप, कई जगहों पर EVM खराब, चुनाव आयोग से किया संज्ञान लेने का अनुरोध

चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि कई जगहों पर EVM खराब हो गया है। पार्टी ने निर्वाचन आयोग से तुरंत संज्ञान लेने का अनुरोध किया है।

अबतक 21.55 फीसदी वोटिंग, अखिलेश बोले- 300 सीटें सपा गठबंधन को मिलेगी

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि जनता इस बार डबल इंजन की सरकार की पटरियों को उखाड़ने के लिए तैयार है। उन्होंने सपा गठबंधन को कम से कम 300 सीटें मिलने का भरोसा जताया।

यूपी में अबतक 21.55 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। आज 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान हो रहा है।

54 में से 47 सीटें हम जीतेंगे- ओपी राजभर

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, अंबेडकर नगर और बलिया में एक भी सीट न भाजपा को मिलेगी न बसपा को मिलेगी। बनारस की 8 में से 5 हम जीतेंगे। पूर्वांचल के 54 में से कम से कम 47 सीटें हम जीतेंगे।

यूपी विधानसभा चुनाव का स्पष्ट जनादेश आएगा- नकवी

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि 10 तारीख के बाद EVM बताएगा कि जनता का विश्वास किसके साथ है। उन्होंने कहा कि ये चुनाव जुगाड़ और जोड़-तोड़ का नहीं है, स्पष्ट जनादेश का है।

NDA गठबंधन की जीत होगी- अनुप्रिया पटेल

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर के एक बूथ में जाकर मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरीके से आश्वस्त हूं कि यहां हम सभी पांचों सीटे जीतेंगे। लोकतंत्र के इस महापर्व में मिर्ज़ापुर NDA गठबंधन की जीत ही सुनिश्चित करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकास की दृष्टि से मिर्ज़ापुर ने कई परियोजनाओं को आते हुए देखा है। बता दें कि इस बार अनुप्रिया पटेल ने बीजेपी से गठबंधन किया है।

शांतिपूर्वक हो रहा है मतदान

चुनाव आयोग के अतिरिक्त मुख्य चुनाव आयोग अधिकारी बीडी राम ने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शुरु हो चुका है और सभी जगहों पर मतदान सुचारू रूप से चल रहा है।

यूपी में सुबह 9 बजे तक 8.58 फीसदी वोटिंग

आखिरी चरण में यूपी में सुबह 9 बजे तक 8.58 फीसदी मतदान हुआ है। 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है।

निर्वाचन आयोग के अनुसार वोटिंग प्रतिशत

आजमगढ़ – 8.8 फीसदी
मऊ – 9.99 फीसदी
जौनपुर – 8.99 फीसदी
गाजीपुर – 7.95 फीसदी
चंदौली – 7.69 फीसदी
वाराणसी – 8.93 फीसदी
मिर्जापुर – 8.84 फीसदी
भदोही – 7.43 फीसदी
सोनभद्र – 8.35 फीसदी

9 बजे तक मिर्जापुर में 9.14 फीसदी वोटिंग

यूपी के भदोही में 9 बजे तक 7.41 प्रतिशत वोट पड़े हैं। सोनभद्र में सुबह 9 बजे तक 6.75 फीसदी मतदान और मिर्जापुर में 9.14 फीसदी वोटिंग हुई है।

अखिलेश, माया का ट्वीट

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘नव शुभारंभ के लिए आज सातवें और अंतिम चरण में अपना वोट अवश्य डालें, साथ ही अन्य मतदाताओं को भी अपने-अपने मताधिकार के सदुपयोग के लिए प्रेरित करें! जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा।’

बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस मौके पर ट्वीट कर कहा, ‘यूपी में पूर्वांचल के 9 ज़िलों की 54 विधानसभा सीट पर आज 7वें व अन्तिम चरण के मतदान में वोटरों की भारी भागीदारी जरूरी ताकि आपके वोट की ताकत से छलावा व वादाखिलाफी आदि से मुक्त जनहित व जनकल्याण को समर्पित आपकी आजमाई हुई बीएसपी सरकार यहां बन सके।’

सीएम योगी का ट्वीट

सीएम योगी में अंतिम चरण के मतदान पर ट्वीट कर कहा, ‘उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का आज अंतिम चरण है. सभी सम्मानित मतदाता गण राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन की विजय के लिए मतदान अवश्य करें।’

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों से की वोटिंग की अपील। पीएम मोदी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में आज लोकतंत्र के महायज्ञ की पूर्णाहुति का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान में पूरे जोश-खरोश से भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं।’

यूपी में 7वें और आखिरी चरण का मतदान शुरू, 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग जारी। मतदान सुबह 7 बजे शुरु हुआ। 7वें चरण में वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर के 54 विधानसभा सीटों पर पूरी तैयारी के साथ मतदान हो रहा है।

Recent Posts

Advertisement

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का प्रियंका पर तंज, बोले… भाजपा की लिखी हुई स्क्रिप्ट पढ़कर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहीं

Priyanka khera issue: छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रदेश अध्य़क्ष दीपक बैज ने राधिका खेड़ा पर तंज…

May 6, 2024

Uttarakhand: राजधानी देहरादून में बदमाशों के हौसले बुलंद, बंदूक की नोक पर करा रहे हैं इलाज

Uttarakhand: देहरादून का दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल किसी न किसी कारण से हमेशा चर्चा का…

May 6, 2024

Bhagalpur: कोर्ट में देनी थी गवाही, कदम के साथ-साथ जुबान भी लड़खड़ाई और फिर…

 Drunk Man arrested: वैसे तो बिहार में शराबबंदी है लेकिन शराबियों पर कहां पाबंदी है.…

May 6, 2024

Jharkhand: नोटों की गिनती और राजनीतिक बयानबाजी दोनों जारी हैं…

ED Raid: झारखंड के रांची में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी…

May 6, 2024

Aligarh: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर हुआ पथराव, एक दर्जन से अधिक लोग हुए घायल

Aligarh: अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र के गाँव बालू खेड़ा में दो पक्षो में मामूली…

May 6, 2024

तेजस्वी ने पीएम को बुजुर्ग बताया, संजय झा बोले… उनका एनर्जी लेवल बहुत, तेजस्वी बीच में ही लड़खड़ा जाते

Sanjay Jha to Tejashwi: जेडीयू से राज्यसभा सांसद संजय झा ने ईडी की कार्रवाई के…

May 6, 2024

This website uses cookies.