UP Chunav: बीजेपी की तीसरी लिस्ट जारी, कन्नौज से असीम अरूण, रायबरेली से अदिति को टिकट

Share

UP Assembly Election 2022: यूपी में बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने अपनी तीसरी लिस्ट में कई चर्चित नामों को प्रत्याशी बनाया है. नौकरी से VRS लेकर आए चर्चित असीम अरुण को कन्नौज से टिकट दिया है. अब वह बीजेपी के लिए चुनावी ताल ठोकते नजर आएंगे. वहीं अदिति सिंह को रायबरेली से उम्मीदवार का चेहरा बनाया है.

85 में से 15 महिलाओं को टिकट

वहीं तीसरी लिस्ट में पार्टी ने हाल ही में विधानसभा उपाध्यक्ष के पद और समाजवादी पार्टी से इस्तीफ़ा देकर बीजेपी में आने वाले नितिन अग्रवाल को हरदोई सदर से प्रत्याशी बनाया. बिधूना से रिया शाक्य को टिकट दिया है. जारी की गई लिस्ट में 85 टिकटों में 15 महिलाओं के नाम पर मुहर लगी है.

देखिए पूरी लिस्ट…

सिकंदराराऊ- वीरेन्द्र राना

सादाबाद- रामवीर उपाध्याय

हाथरस- अंजुला माहौर

छिबरामऊ- अर्चना पांडेय

जलेसर- संजीव कुमार

एटा- विपिन वर्मा डेविड

मैनपुरी किसनी- प्रियरंजन दिवाकर3

महोबा- राकेश गोस्वामी

घाटमपुर- उपेंद्र पासवान

भोजपुर- नागेंद्र सिंह

हमीरपुर- बाबू राम निषाद

अमृतपुर- सुशील शाक्य

इटावा सदर- सरिता भदौरिया

महोबा- राकेश गोस्वामी

बबीना- राजीव परीक्षा

फिरोजाबाद- मनीष असीजा

आर्यनगर- सुरेश अवस्थी

कल्याणपुर- निलिमा कटियार

बिठूर- अभजीत सागा

छावनी- रघुनंदन सिंह भदौरिया

किदवई नगर महेश त्रिवेदी

महाराजपुर- सतीश महाना

कालपी- संतराम सेंगर

सीसामऊ- सलिल विश्नोई

छिबरामऊ- अर्चना पांडेय

फर्रूखाबाद- मेजर सुनील दत्त

बिल्हौर- राहुल बच्चा सोनकर

भोजपुर- नागेंद्र सिंह राठौर

तिर्वा- कैलाश राजपूत

दिबियापुर- लाखन सिंह राजपूत

भोगांव- राम नरेश

भरथना- डॉ. सिद्धार्थ शंकर

रसूलाबाद- पूनम शंखवार

झांसी सदर- रवि शर्मा

मउरानीपुर- प्रागीलाल अहरिवार

गरौठा- जवाहरलाल राजपूत

अकबरपुर रनिया- प्रतिभा शुक्ला

कन्नौज- असीम अरुण

सिरसागंज- हरीओम यादव

कासगंज- देवेंद्र सिंह लोधी

मैनपुरी – ठाकुर जयवीर सिंह

अलीगंज- सत्यपाल सिंह राठौर

करहल- संजीव यादव

राठ – मनीषा अनुरागी

महरौनी – मन्नू कोरी

सिकंदरा – अजीत पाल

जसराना – मानवेन्द्र लोधी

कायमगंज – वीरेंद्र कठेरिया

गरौठा – जवाहर राजपूत