Advertisement

Swami Prasad Maurya ने PM को लिखा पत्र, पूछा- सिर काटने की धमकी देने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं

Swami Prasad Maurya

Swami Prasad Maurya

Share
Advertisement

स्वामी प्रसाद मौर्य  ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनको जान से मारने की धमकी मिल रही है उनका सिर तलवार से काटने के लिए इनाम का भी ऐलान हुआ है। जो उनकी हत्या करने की  साजिश कर रहे है उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिस तरह से एक्शन नहीं लिया जा रहा है उससे तो ये लग रहा है कि बीजेपी की राज्य और केंद्र की सरकार हत्या की साजिश करने वालों के साथ शामिल हो रखी है। इसीलिए ऐसा घटिया बयान देने वालों के खिलाफ कार्रवाई से सरकार कतरा रही है। मैंने अपना सुरक्षा संबंधी पत्र दो-दो बार दिया है।

Advertisement

मौर्य ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य(Swami Prasad Maurya) ने बताया कि मैंने एक पत्र प्रधानमंत्री और एक पत्र राष्ट्रपति को भेजा है। इससे पहले मैं यूपी के सीएम और प्रमुख सचिव गृह को भी पत्र भेज चुका हूं। इसके अलावा सिर काटने की धमकी और ऐसा बयान देने वाले साधु-संतों को मौर्य ने आतंकी कहा।

 महंत राजूदास ने पलटवार करते हुए कहा

अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजूदास ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने मेरे ऊपर हमला किया। स्वामी प्रसाद मौर्य समाज को बांटने की साजिश कर रहे हैं। वे समाज में द्वेष फैलाने का काम कर रहे हैं। वे सनातनियों को गाली देने का काम कर रहे हैं। ये हमला राजूदास पर नहीं, सनातन धर्म पर हमला है। मेरी कोई पर्सनल लड़ाई स्वामी प्रसाद मौर्य से नहीं है।

मौर्य ने साधु-संतों को कहा आतंकवादी

महंत राजूदास ने कहा कि जिस प्रकार से वे सनातन धर्म को गाली देते हैं, जिस तरह से उन्होंने रामचरितमानस का अपमान किया, जिस प्रकार से वे भगवान राम और भगवान कृष्ण को गाली देते हैं, जिस प्रकार से वे साधु-संतों को आतंकवादी कहते हैं। ये दुखद है, निंदनीय है। इसी चीज को लेकर हमारी उनकी लड़ाई थी। वे अब पर्सनल लड़ाई पर आ चुके हैं।

ये भी पढ़े:Politics news: रिटायरमेंट तो मैं अंतिम सांस तक नहीं लूंगा, तीन-तीन बार मैं मुख्यमंत्री बना हूं-अशोक गहलोत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें