Advertisement

सलमान खुर्शीद ने की हिन्दुत्व की तुलना ISIS और बोको हरम से, जानें क्यों?

Share
Advertisement

रिपोर्ट- शिखा शर्मा

Advertisement

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश चुनाव से ठीक पहले सलमान खुर्शीद की किताब सनराईज ओवर अयोध्या ने सियासी गलियारों में हंगामा मचा दिया है। खुर्शीद ने अपनी किताब के छठे चैप्टर ‘The Saffron Sky’ के पेज नंबर 113 पर हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठनों से की है। खुर्शीद ने लिखा है, ‘हिंदुत्व साधु-सन्तों के सनातन और प्राचीन हिंदू धर्म को किनारे लगा रहा है, जो कि हर तरीके से ISIS और बोको हरम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों जैसा है।’ सलमान ने कहा कि हिंदुत्व की राजनीति समाज के लिए खतरनाक है।

आगे खुर्शीद लिखते हैं कि हिन्दू धर्म बहुत उच्च स्तर का धर्म है। इसके लिए गांधी जी ने जो प्रेरणा दी उससे से बढ़कर कोई प्रेरणा नहीं हो सकती है। कोई नया लेबल लगा ले तो उसे मैं क्यों मानूं? कोई हिन्दू धर्म का अपमान करे तो भी मैं बोलूंगा। मैंने ये कहा कि हिंदुत्व की राजनीति करने वाले गलत हैं और ISIS भी गलत है।

बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने ट्वीट के जरिए सलमान पर निशाना साधा है. अपने ट्वीट में उन्होंने किताब के विवादित पन्ने को भी टैग किया है।

मालवीय ने लिखा, ‘’हम उस व्यक्ति से और क्या उम्मीद कर सकते हैं, जिसकी पार्टी ने सिर्फ इस्लामिक जिहाद के साथ समानता लाने के लिए, मुस्लिम वोट पाने के लिए भगवा आतंकवाद शब्द गढ़ा?’’

भाजपा को तो मानो तश्तरी में परोस कर कांग्रेस ने एक मुद्दा दे दिया। आनन फानन में भाजपा ने दोपहर एक प्रेस कांफ्रेस बुलाया।

आगे गौरव भाटिया ने कहा कि सलमान की किताब ने भारत की आत्मा को चोटिल कर दिया है। ये सिर्फ सलमान खुर्शीद या कांग्रेस के कुछ नेताओं की लाइन नहीं बल्कि आज कांग्रेस पार्टी की विचारधारा है। ये विचारधारा स्पष्ट कर देती है कि देश के बहुसंख्यक जिनका योगदान देश को अखंड करने में रहा है उनकी भावनाओं को कुचल डालो। ये सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी के इशारे पर ही बार-बार होता है।“

प्रियंका गाँधी को आड़े हाथों लेते हुए भाटिया ने कहा कि क्या इच्छाधारी हिंदू राहुल गांधी और प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के हर शहर में जाकर, हर गली में जाकर ये कहने की हिम्मत करेंगे कि हिंदू धर्म और हिंदुत्व का मतलब ISIS और बोको हरम की विचारधारा है।‘’

कपिल मिश्रा ने सलमान से किया सवाल

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी मुद्दे को लपक लिया और तीखा हमला बोला। उन्होंने अपने बयान का एक वीडियो जारी किया और सलमान से सवाल किया कि — क्यों तुम हिन्दू मेजॉरिटी देश मे इतना सम्मान पाकर भी मन में इतना जहर क्यूँ ? क्यों साबित करना चाहते हो कि तुम भी हामिद अंसारी हो … भारत आज सीरिया, अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान जैसा नहीं तो सिर्फ इसलिए कि यहां हिन्दू बहुसंख्यक हैं

https://twitter.com/KapilMishra_IND/status/1458426451494006784?s=20

बहरहाल , इन तमाम हमलों और आलोचनाओं के बावजूद सलमान अपनी बात पर अड़े हुए हैं। एक टीवी चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 300 पन्नों की इस किताब में मैंने हिन्दु धर्म के बारे में अच्छा ही कहा है , लेकिन एक जगह पर जो बुरा लगा , उसके बारे मं लिख दिया।

सलमान खुर्शीद की ये किताब बुधवार को लॉन्च हुई है। औऱ 24 घंटे के अंदर ही उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत हो गई है। इस मामले में विवेक गर्ग नाम के वकील ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से केस दर्ज करने की अपील की है। खुर्शीद पर आरोप है कि उन्होंने हिंदुत्व को बदनाम करने की कोशिश की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *