Advertisement

बागी विधायकों ने बदला अपना राजनीतिक सफर, सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद लेंगे बड़ा फैसला

Share
Advertisement

महाराष्ट्र में सियासी पारा एक बार फिर अपने चरम पर है क्योंकि लगातार नेताओं के रुख और फैसलों में बदलाब आता दिख रहा है। आज सुबह शिवसेना से बागी हुए विधायक कामाख्या मंदिर पहुंचे थे। उसके बाद उन नेताओं का प्लान गोवा या मुंबई जाने का था। सूत्रों के हवाले से ये भी खबर सामने आई है कि विधायकों ने पहले से ही 70 कमरे गोवा में बुक कर लिए थे। बताया ये भी जा रहा कि सुरक्षा के मद्देनज़र विधायकों ने अपनी इस यात्रा में परिवर्तन किया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट को लेकर सुप्रीम फैसले पर सस्पेंस, कोर्ट में सुनवाई जारी

महाराष्ट्र एसेंबली में कल फलोर टेस्ट

महाराष्ट्र के राज्यपाल ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से कल बहुमत साबित करने के लिए बोला है। आपको बता दें कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने विधानसभा सचिव राजेंद्र भागवत को एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने सुबह 11 बजे विशेष सत्र बुलाने का आह्वान भी किया है।

इसी मामले में शिवसेना के मुख्य सचेतक सुनील प्रभु ने राज्यपाल के इस आवाहन पर नाराजगी जताते हुए सुप्रीम कोर्ट की तरफ कदम बढ़ाएं हैं। इसी मामले में शिवसेना के मुख्य सचेतक सुनील प्रभु ने राज्यपाल के इस आवाहन पर नाराजगी जताते हुए सुप्रीम कोर्ट की तरफ कदम बढ़ाया हैं । इसके साथ ही शिवसेना में उद्धव ठाकरे का प्रतिनिधित्व कर रहे मुख्य वकील अभिषेक सिंघवी ने सर्वोच्च न्यायालय में अपना पक्ष रखा है। इसी पक्ष की आज शाम सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है।

विधायकों के साथ कौन रहा मौजूद?

आपको बता दें की आज सुबह जब बागी बिधायकों का काफिला गुवाहाटी के होटल से शिवसेना के विधायकों को बस में बैठाकर कामाख्या मंदिर ले जाया जा रहा था। तभी उस समय उनके साथ असम (Assam) के संसदीय कार्य मंत्री पीयूष हजारिका (Piyush Hazarika) भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के बाद अब उपराष्ट्रपति चुनाव का हुआ ऐलान, 6 अगस्त को होगा चुनाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *