राज ठाकरे और शिंदे के मिलन से लगी सियासी आग, जानें क्या है खास वजह?

महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर से सियासी उठापटक का दौर शुरू हो गया है। मिली जानकारी के हिसाब से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने गुरुवार को महाराष्ट्र नव निर्माण सेना चीफ राज ठाकरे (Raj Thackeray) से उनके आवास पर भेंट की । जैसे ही इन दोनों दिग्गज नेताओं की मीटींग शुरू हुई वैसे ही कई तरह के कयासों के बाजार गर्म होने लगे। जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले राज्य के उप मुख्यमंत्री और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी राज ठाकरे से मिलने पहुंचे थे। मुंबई निकाय चुनाव से पहले एकनाथ शिंदे और राज ठाकरे की इस बैठक को बहुत तूल भी दिया जा रहा है।जिससे ये मामला और भी सियासी बनता चला जा रहा है।
गणेश चतुर्थी पर हुई ये मुलाकात
गणेश चतुर्थी के मौके पर सीएम शिंदे राज ठाकरे के घर पहुंचे थे। वहीं पर दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई। हालांकि एमएनएस चीफ से बातचीत को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह भगवान गणेश के दर्शन के लिए आए थे और उनकी राज ठाकरे के साथ यह एक सामान्य मुलाकात हुई थी। इसी कड़ी में उन्होंने ये भी बताया कि मैंने उनसे मिलकर उनके हाल ही में हुए उनके ऑपरेशन के बारे में जानकारी भी ली थी।
राज ठाकरे से मिलने से पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर पहुंचे थे। सीएम शिंदे और उप मुख्यमंत्री मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में गणपति बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचे थे.।इस दौरान देवेंद्र फडणवीस के साथ उनकी पत्नी अमृता फडणवीस भी मौजूद थीं।