Advertisement

राहुल गांधी ने पूछा, ‘PM मोदी ने माफी क्यों मांगी?’

Share
Advertisement

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गाँधी ने शुक्रवार को किसानों के संकट पर एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस को संबोधित किया।

Advertisement

संबोधन करते हुए उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं माफ़ी मांग रहा हूँ। प्रधानमंत्री ने माफ़ी क्यों मांगी? आप जब इसे स्वीकार कर रहे हैं कि कृषि क़ानून के लिए वो ज़िम्मेदार हैं तो किसानों की मौत के लिए कौन ज़िम्मेदार है?’’

‘’हिन्दुस्तान की सरकार, अगर 700 किसानों को 25-25 लाख देना चाहे तो वो कोई बड़ी बात नहीं है। प्रधानमंत्री केवल अपनी छवि के बारे में सोच रहे हैं जबकि उन्हें किसानों और उनके परिवारों के बारे में सोचना चाहिए। हिन्दुस्तान की सरकार को मानवता के आधार पर किसानों को आर्थिक मदद देनी चाहिए।”

राहुल गाँधी ने कहा, ”कुछ दिन पहले संसद में सवाल पूछा गया था कि तीनों कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ विरोध-प्रदर्शन में जिन 700 किसानों की मौत हुई है, उनके परिवारों को सरकार आर्थिक मदद देगी या नहीं।

इस सवाल के जवाब में सरकार ने कहा था, ”हिन्दुस्तान की सरकार के पास किसानों की मौत का कोई रिकॉर्ड नहीं है।”

राहुल गाँधी ने कहा, ”पंजाब की सरकार के पास 403 नाम हैं और इनको हमने पाँच-पाँच लाख रुपए की मदद दी और 152 शहीद किसानों के परिवारों को सरकारी नौकरी दी। बाकियों को भी हम सरकारी नौकरी देंगे। हमारे पास इतने नाम हैं और सरकार हमसे ये रिकॉर्ड ले सकती है। कोरोना में कितने लोग मरे, सरकार के पास कोई रिकॉर्ड नहीं है। थोड़ी सी आर्थिक मदद भी सरकार इन्हें नहीं देना चाहती है, तो दे सकती है। किसानों की मौत पर संसद में इन्होंने दो मिनट का भी मौन नहीं रखने दिया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *