राहुल ने सवाल किया, केजरीवाल जी, सीधा जवाब दो-कुमार विश्वास सच बोल रहे हैं या नहीं

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) के आरोपों का स्पष्टीकरण दिया था। लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस मामले में केजरीवाल से सवाल किया है। उन्होंने पूछा है कि केजरीवाल जी सीधे जवाब दें कि कुमार विश्वास सच बोल रहे हैं।
राहुल ने ट्वीट किया, केजरीवाल जी, सीधा जवाब दो-कुमार विश्वास सच बोल रहे हैं? हाँ या ना?
यहां भी पढ़ें: कुमार विश्वास के आरोपों पर केजरीवाल ने कहा- शुक्र है उस कवि का जिसने आतंकी पकड़ लिया
शुक्रवार को ही पंजाब से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने मामले में स्पष्टीकरण दिया था। उन्होंने आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि अगर वे देश तोड़ने की बात कर रहे थे तो उन्हें सुरक्षा एजेंसियों ने अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया।
केजरीवाल ने कहा कि शुक्रिया उस कवि का जिसने एक आतंकवादी को पकड़ लिया। साथ ही खुद को एक स्वीट आतंकवादी बताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा स्वीट आतंकवादी दुनिया में कहीं नहीं मिलेगा, जो लोगों को फ्री बिजली देता हो, सड़के बनवाता हो, अस्पताल बनवाता हो।
यहां भी पढ़ें: केजरीवाल पर विश्वास के आरोपों को लेकर चन्नी का PM को पत्र, अलगाववाद के इर्द-गिर्द घूमती पंजाब की पॉलिटिक्स
यहां भी पढ़ें: Anurag Thakur Targets Kejriwal: “सपना देखे खालिस्तान बनाने का, करना चाहे राज” – अनुराग ठाकुर