Advertisement

Punjab Election 2022: धूरी सीट से चुनाव लड़ेंगे AAP के CM फेस भगवंत मान

भगवंत मान

भगवंत मान

Share
Advertisement

पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर AAP ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट को जारी कर दिया है. पंजाब आम आदमी पार्टी के सीएम फेस भगवंत मान संगरूर जिले की धूरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. पंजाब आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने इसका आधिकारिक रुप से एलान कर दिया. धूरी पंजाब की मालवा बेल्ट का हिस्सा है और सबसे ज्यादा विधानसभा सीटें इसी बेल्ट में हैं.

Advertisement

धूरी से चुनाव लड़ेंगे भगवंत मान

आपक बता दे कि, धूरी विधानसभा सीट पंजाब के संगरूर जिले की 5 विधानसभा सीटों में से एक है. पिछले चुनाव में यहां कांग्रेस के दलवीर सिंह गोल्डी ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी के जसवीर सिंह जस्सी सेखों को 2811 मतों से परास्त किया था. दलवीर सिंह गोल्डी को 49 हजार 347 और जसवीर सिंह जस्सी सेखों को 46 हजार 536 मत प्राप्त हुए थे. इस बार इस चुनाव क्षेत्र से भगवंत मान खुद उम्मीदवार होंगे.

पैतृक गांव सतौज पहुंचे भगवंत मान

बीते दिनों भगवंत मान सीएम फेस का एलान होने के बाद अपने गांव सतौज भी पहुंचे. ग्रामीणों ने भगवंत मान सहित उनकी मां हरपाल कौर का भव्य स्वागत किया. भगवंत मान इस दौरान भावुक नजर आए. भगवंत मान ने कहा कि वह जल्द से गांव आने के लिए बेहद उत्सुक थे, क्योंकि वह पहले उस जगह पर आना चाहते थे, जिसकी मिट्टी में वह पैदा हुए हैं. जिला संगरूर और मालेरकोटला की 7 में से 5 सीटें आम आदमी पार्टी घोषित कर चुकी थी, जबकि धूरी और लहरागागा सीट पर फैसला होना बाकी था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें