Advertisement

Politics on Utpal Parikar’s Panjim Ticket: BJP ने गोवा के पूर्व CM मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल का काटा टिकट, केजरीवाल ने दिया ऑफर

Utpal Parikar

मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर/ Social Media

Share
Advertisement

पणजी: सभी चुनावी राज्यों की तरह गोवा में भी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासत गरमाई हुई है। हाल ही में BJP ने उम्मीदवारों की लिस्ट की घोषणा की है। बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट में गोवा के पूर्व रक्षा मंत्री और बीजेपी के जाने माने नेता मनोहर पार्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर का नाम शामिल नहीं था।

Advertisement

आपको बता दें कि बीजेपी ने अतनासियो ‘बाबुश’ मॉन्सेरेट को टिकट दिया है। बाबुश मॉन्सेरेट वर्तमान विधायक (Seating MLA) हैं। जानकारी के अनुसार ‘बाबुश’ मॉन्सेरेट को जहां से टिकट दिया गया है, उत्पल ने भी उसी सीट से टिकट की मांग की थी। लेकिन बीजेपी ने उत्पल पर भरोसा ना दिखाकर ‘बाबुश’ मॉन्सेरेट को टिकट दे दिया। उत्पल के पणजी सीट से टिकट की मांग की वजह उनके पिता मनोहर पर्रिकर का कई बार इसी सीट से जीत हासिल करना था।

गोवा के बीजेपी प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि उत्पल पर्रिकर को पणजी सीट के अलावा दो अन्य सीटों पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था। जिसमें से एक पर उन्होंने इनकार कर दिया लेकिन दूसरी सीट पर विचार-विमर्श जारी है।

गोवा में 34 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए पार्टी प्रभारी फडणवीस ने बताया, ‘पणजी से सिटिंग एमएलए को टिकट दिया गया है (मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर के बेटे को नहीं)। उन्होंने कहा कि हमने उन्हें दो अन्य सीटें ऑफर की थी, लेकिन एक पर उन्होंने इनकार कर दिया, दूसरी पर चर्चा जारी हैं। हमे लगता है कि उन्हें मान जाना चाहिए।

केजरीवार ने दिया ऑफर

ऐसे में आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष केजरीवाल ने एनडीटीवी की रिपोर्ट शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, “गोवावासियों को इस बात का दुख होता है कि भाजपा ने पर्रिकर परिवार के साथ भी यूज एंड थ्रो (इस्तेमाल करो और फेंको) की नीति अपनाई है। मैंने हमेशा मनोहर पर्रिकर जी का सम्मान किया है। आप के टिकट पर चुनाव में शामिल होने और लड़ने के लिए उत्पल जी का स्वागत है।

जानकारी के मुताबिक BJP ने उत्पल पार्रिकर के साथ-साथ और छह विधायको के टिकट काटे हैं। साथ ही नौ ईसाई समुदाय के लोगों के साथ प्रमोद सावंत को सैंकलिम से उम्मीदवार बनाया गया है। 34 सीटों में से एक सीट पत्रकार को भी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें