PM मोदी के खेल मंत्री बदलने पर हरभजन सिंह ने दिया बड़ा बयान

Share

नई दिल्ली: पीएम मोदी के कैबिनेट विस्तार में पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को देश का नया खेल मंत्री बनाया गया है. अनुराग ठाकुर को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की बागडोर भी सौंपी गई है. बता दें अनुराग ठाकुर इससे पहले वित्त राज्य मंत्री थे लेकिन मोदी सरकार ने उन्हें प्रमोशन देते हुए दो बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी है. बता दें टोक्यो ओलंपिक शुरू होने से महज दो हफ्ते पहले अनुराग ठाकुर को बुधवार को किरेन रीजीजू की जगह देश का खेल मंत्री बनाया गया है. वहीं किरेन रीजीजू को अब कानून और न्याय मंत्रालय सौंपा गया है.

अनुराग ठाकुर मई 2016 और फरवरी 2017 के बीच बीसीसीआई अध्यक्ष थे.

इससे पहले वह बोर्ड के सचिव और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (HPCA) के अध्यक्ष भी थे. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद ठाकुर बुधवार को कैबिनेट फेरबदल से पहले निर्मला सीतारमण के अंतर्गत राज्य वित्त एवं कारपोरेट मामलों के मंत्री के तौर पर काम कर रहे थे. उनके भाई अरुण धूमल इस समय बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष हैं.

 

अनुराग ठाकुर के खेल मंत्री बनते ही ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह बेहद खुश दिखे और उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया. हरभजन सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ‘युवा, गतिशील, खेल के प्रति जुनूनी और खेल प्रशासन में अपार अनुभव रखने वाले अनुराग ठाकुर को खेल मंत्री बनने की बधाई. पीएम मोदी इससे अच्छा खेल मंत्री नहीं चुन सकते थे. ‘हरभजन के साथ टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने भी अनुराग ठाकुर को खेल मंत्री बनने की बधाई दी. ‘पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष को खेल मंत्री बनते देख खुशी हुई. अनुराग ठाकुर जी दोहरी खुशी के लिए मुबारकबाद.’