Advertisement

यूपी-बिहार के लोगों पर चन्नी की टिप्पणी को मायावती ने बताया शर्मनाक, लोगों से की ये अपील

BSP
Share
Advertisement

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने यूपी-बिहार पर चन्नी के बयान को शर्मनाक बताया है।

Advertisement

मायावती ने ट्वीट कर लिखा है, पंजाब के कांग्रेसी सीएम ने शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी में यूपी व बिहार के लोगों का जिस प्रकार से अपमान किया है, वह अति शर्मनाक। उन्होंने कहा कि ऐसे में इन दोनों राज्यों के लोग कांग्रेस को पंजाब व यूपी में भी हो रहे विधानसभा आमचुनाव में जरूर सबक सिखाएँ। बिहार के लोग भी इसका ज़रूर उचित संज्ञान लें।

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो ये कहते हुए सुने जा सकते हैं कि प्रियंका गांधी भी पंजाबन हैं और पंजाब की बहू हैं, सारे पंजाबी एक हो जाओ, हम यूपी, बिहार और दिल्ली के भइया जो पंजाब में राज करना चाहते हैं, हम उन्हें घुसने नहीं देंगे। जब चन्नी ये कहते हैं तो प्रियंका गांधी वीडियो में ताली बजाती दिख रही हैं।

प्रियंका का दोहरा चरित्र और चेहरा- तेजस्वी सूर्या

बीजेपी समेत जनता दल यूनाइटेड ने प्रियंका गांधी की मौजूदगी में दिए गए इस बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। बीजेपी के यूवा नेता तेजस्वी सूर्या ने इस संदर्भ में कहा, प्रियंका वाड्रा जी उत्तर प्रदेश में आ कर अपने को यूपी की बेटी बताती है और पंजाब में उत्तर प्रदेश-बिहार के लोगो के अपमान पर ताली बजाती हैं, ये ही इनका दोहरा चरित्र है और चेहरा भी।

यहां भी पढ़ें: चन्नी ने प्रियंका के सामने कहा, यूपी, बिहार और दिल्ली के लोगों को ‘भइया’, केजरीवाल ने बताया शर्मनाक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *