Advertisement

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बोलीं ममता, हम चाहते हैं यूपी में बीजेपी की करारी हार हो

ममता
Share

पीएम मोदी से मिलीं ममता बनर्जी

राज्य के मुद्दों को लेकर हुई चर्चा- ममता

Advertisement

नई दिल्ली: दिल्ली यात्रा पर आईं तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने पीएम नरेन्द्र मोदी से बुधवार को मुलाकात की. मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य की समस्याओं को लेकर चर्चा की है. राज्य में कई बार आपदा, तूफान और भारी बारिश से बड़ा नुकसान हुआ है. राज्य के कई मुद्दों को लेकर अपनी समस्या बताई है. जब केन्द्र सरकार की ओर से मदद नहीं मिलेगी तो राज्य कैसे चलेगा.  

Advertisement

कई मुद्दों पर बातचीत हुई

इसके अलावा ममता बनर्जी ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) के मुद्दे और संघीय ढांचा को लेकर बातचीत की है. BSF को ज़्यादा पावर देने से कानून व्यवस्था का मामला होता है. कई बार बॉर्डर में गोली चलाने से लोगों की मौत हो जाती है. अगर राज्य से मदद चाहिए तो बताए. संघीय ढांचे को बचाने की जरूरत है. बीएससफ के आदेश को वापस लिया जाना चाहिए.

मैं सपा का समर्थन करती हूं- ममता

सीएम ममता ने आगे बताया कि कोरोना वैक्सीन पर भी चर्चा हुई है. 12 से 18 साल की उम्र के किशोरों के वैक्‍सीनेशन को लेकर बात हुई है. वहीं, उन्होंने कहा कि हमारे केंद्र के साथ संबंध चाहे कैसे भी हो, लेकिन विकास पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए. आगे सीएम ममता ने यूपी विधानसभा चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम चाहते है कि यूपी में बीजेपी की करारी हार हो, मैं सपा का समर्थन करती हूं. आम जनता भी यही चाहती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें