Advertisement

कांग्रेस छोड़ TMC में शामिल हुईं सुष्मिता देव को ममता बनर्जी भेजेंगी राज्यसभा

Share
Advertisement

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुईं सुष्मिता देव को ऊपरी सदन में भेजने का फैसला लिया है। उन्होंने सुष्मिता को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाने का निर्णय किया है।

Advertisement

TMC ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। ट्वीट में कहा गया है, ‘हमें सुष्मिता देव का उच्च सदन का उम्मीदवार निर्वाचित करते हुए बेहद खुशी हो रही है।’

‘ममता बनर्जी का विजन महिलाओं को सशक्त बनाना और राजनीति में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी को बढ़ावा देकर समाज को मजबूत बनाना है। ताकि समाज को नई उंच्चाइयों तक पहुंचाया जा सके।’

इसके बाद खुद सुष्मिता देव ने ट्वीट कर ममता बनर्जी का आभार वयक्त किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘मैं बेहद खुश हूं और ममता बनर्जी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। उन्होंने महिलाओं को मजबूत बनाने को लेकर बहुत काम किया है। मैं अपना सर्वश्रष्ठ प्रदर्शन करूंगी।’

गौरतलब है कि बीते 16 अगस्त को सुष्मिता देव ने कांग्रेस छोड़कर टीएमसी का हाथ थामा था। तब से वो त्रिपुरा में पार्टी का जनाधार मजबूत करने की कोशिशों में जुटी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *