Advertisement

ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को Twitter पर किया ब्लॉक

Mamata Banerjee
Share
Advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विटर पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ को ब्लॉक कर दिया है। ममता बनर्जी ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा,  “मैंने राज्यपाल को ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है। मैं ऐसा करने पर मजबूर हुई हूं।”

Advertisement

बीते कुछ वक्त से राज्यपाल धनखड़ मुख्यमंत्री और सरकार पर अपने ट्वीटस् के जरिए हमला बोल रहे थे।

ममता ने कहा, “राज्यपाल के पास कई फाइलें और विधेयक लंबित हैं. मैंने उनसे मुलाकात कर इस मुद्दे पर बात की है। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि राज्य़पाल के कारण सरकार के कई काम अटके पड़े हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इसकी जानकारी दी गई थी। लेकिन बात नहीं बनी।”

सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि धनखड़ पुलिस और प्रशासन के शीर्ष लोगों अधिकारियो को राजभवन बुलाकर डरा रहे हैं।

हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष की फाइलें उनके पास अटकी हैं।

मामले में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, “राज्यपाल संविधान के अनुरूप काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री उनसे बचना चाहती हैं।

इस बीच, सोमवार को ही राज्यपाल का मामला दिल्ली भी पहुंच चुका है। लोकसभा में टीएमसी के नेता सुदीप बनर्जी ने सीधे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से जगदीप धनखड़ के बारे में शिकायत की है। उन्होंने बंगाल में लोकतंत्र की रक्षा के लिए धनखड़ को शीघ्र उनके पद से हटाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *