Advertisement

केजरीवाल ने चन्नी को बोला बेईमान, चन्नी ने कहा करूंगा मानहानि का मुकदमा

Channi
Share
Advertisement

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मानहानि का दावा दायर करने की बात कही है। चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे से जुड़ी प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के बाद केजरीवाल ने चन्नी को बेईमान व्यक्ति कहा था।

Advertisement

चन्नी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल को लोगों की छवि खराब करने की आदत है। उन्होंने आगे कहा इतिहास में देखा गया है कि कैसे आरोप लगाने के बाद बीजेपी नेताओं नितिन गडकरी और मरहूम अरुण जेटली और शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांग ली थी।

सीएम ने अपने विधानसभा क्षेत्र चमकौर साहिब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा अरविंद केजरीवाल अब अपनी सारी हदें पार कर चुके हैं। उन्होंने केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का दावा दायर करने के लिए कांग्रेस से इजाजत मांगी है।

चन्नी ने कहा,  “मैं अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ मानहानि का मुक़दमा दायर करूंगा और ऐसा करने के लिए पार्टी से इजाजत मांगी है। मेरे पास ये करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है…. उन्होंने मुझे बेईमान कहा है और ये बात उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिख दी है।”

प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के बाद विपक्षी पार्टियां खासतौर से आम आदमी पार्टी कांग्रेस और सीएम चन्नी के खिलाफ आरोप लगा रही है।

शुक्रवार को केजरीवाल ने कहा लोग चन्नी के भतीजे के घर करोड़ो का बरामदगी देखकर हैरान है। आने वाले चुनावों में चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब से चुनाव हार जाएंगे।

Arvind Kejriwal
Twitter/AAP

केजरीवाल के इन आरोपों खिलाफ चन्नी ने कहा, “पैसा कहीं और से आया, छापे किसी और के यहां पड़े लेकिन वो (केजरीवाल) नोटों के बंडल के साथ मेरी फोटो सोशल मीडिया पर डालकर मुझे बेईमान करार दे रहे हैं. वो मुझे बेईमान कह रहे हैं…. क्या उन्होंने खुद को बेईमान कहा था जब उनका भतीजा पकड़ा गया था….।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *