Advertisement

पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से किया सवाल, पूछा- इस्तेमाल किया या नही सरकार बताए

Share
Advertisement

नई दिल्ली: सोमवार को पेगासस मामले की याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान शीर्ष न्यायालय ने केंन्द्र सरकार से पेगासस स्पाईवेयर पर सरकार का जवाब मांगा है। न्यायालय ने सरकार से कहा कि सरकार बताए कि पेगासस का इस्तेमाल या खरीद हुई है या नहीं। इसपर सरकार ने कमेटी के गठन की बात कही है, जो इस मामले के पहलूओं की जांच करेगी।

Advertisement

मुख्य न्यायधीश एन. वी रमन्ना ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा, ‘याचिकाकर्ता जानना चाहते हैं कि क्या सरकार ने कभी पेगासस खरीदा या इस्तेमाल किया, और यदि नहीं, तो उसने पेगासस का उपयोग करने के कथित अवैध अवरोधों की जांच के लिए क्या कदम उठाए ? अगर आप विस्तृत एफेडेविट के लिए समय लेना चाहते है ले लें।

कपिल सिब्बल ने जमकर साधा निशाना

कोर्ट में सुनवाई के दौरान कपिल सिब्बल ने सरकार के एफेडेविट पर सवाल खड़े किए। उन्होनें सरकार के तरफ से दी गई एफेडेविट में तीन बिंदुओं पर कोर्ट का ध्यान आकर्षित किया। उन्होनें कहा, ‘हम ऐसी सरकार नहीं चाहते हैं जिसने पेगासस का इस्तेमाल किया हो और उसकी एजेंसियों ने पेगासस का इस्तेमाल अपनी खुद की एक समिति के गठन करने के लिए किया हो। अगर वे कहते हैं कि ‘हां, पेगासस का इस्तेमाल किया गया था’, तो समिति का गठन नहीं किया जा सकता है। अगर वे कहते हैं कि पेगासस का इस्तेमाल नहीं किया गया तो समिति की कोई जरूरत नहीं है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *