Haryana Cabinet Expansion: हरियाणा में मंत्रिमंडल का विस्तार आज, कई नामों पर अटकलें तेज

Share

हरियाणा: मनोहर सरकार मंत्रिमंडल (cm manohar lal) का विस्तार करने जा रही है. यह विस्तार 28 दिसंबर मंगलवार को यानि आज किया जाएगा. CMO कार्यालय ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. शाम को 4 बजे राजभव में शपथ ग्रहण समारोह (oath ceremony) किया जाएगा. मंत्रिमंडल विस्तार में कई नामों पर अटकलें लगनी शुरू हो गई है.

हरियाणा कैबिनेट का विस्तार आज, 28 दिसंबर, 2021 को होगा। शपथ ग्रहण समारोह हरियाणा राजभवन में शाम 4 बजे होगा: @cmohry

विधायकों का लिया जा रहा फीडबैक

मंत्रिमंडल विस्तार (Haryana cabinet expansion) से पहले सीएम मनोहर लाल ने कई मंत्रियों और विधायकों से मुलाकात की है. सीएम ने मंत्रियों से विधायकों का फीडबैक लिया और उनके (Haryana MLA report card) रिपोर्ट कार्ड को लेकर भी चर्चा की है. बताया जा रहा है कि टोहाना से जेजेपी विधायक देवेन्द्र बबली, ज्ञानचंद गुप्ता और कमल गुप्ता में से किसी एक को मंत्री बनाया जा सकता है.

मंत्री बनने के कई चेहरे तलबगार

हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार: हरियाणा मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कई विधायक मंत्री बनने के तलबगार नजर आ रहे है. वरिष्ठ विधायक मंत्रिमंडल में जगह बनाने को लेकर अपने सियासी आकाओं का दरवाजा खटखटा रहे हैं. संघ और शीर्ष नेतृत्व में सिफारिश की जा रही है. जिससे हरियाणा कैबिनेट में उन्हें जगह मिल सके.