Advertisement

Punjab Elections 2022: कांग्रेस को पंजाब चुनाव से पहले झटका, Congress के पूर्व विधायक जसबीर खंगूरा AAP में शामिल

Jasbir Singh Khangoora
Share
Advertisement

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) को एक बार फिर बड़ा झटका दिया है। चुनाव आचार संहिता लगने के बाद पंजाब कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का कांग्रेस छोडक़र AAP में शामिल होने का सिलसिला जारी है। शनिवार को कांग्रेस को उस समय बड़ा झटका लगा जब पूर्व विधायक और  दिग्गज कांग्रेसी नेता जसबीर सिंह ‘जस्सी’ खंगूरा (Jasbir Singh ‘Jassi’ Khangoora) आप में शामिल हो गए। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में ‘जस्सी’ खंगूरा ने आप का दामन थामा।

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने पार्टी में कराया शामिल

बता दें कि जसबीर सिंह “जस्सी” खंगुरा यूके से अपनी ब्रिटिश नागरिकता को त्याग कर देश लौट आये थे और पंजाब की राजनीती में सक्रिय हुए। उन्होनें 2007 विधानसभा चुनाव में पंजाब के किला रायपुर सीट से 10,876 वोटों से जीत दर्ज की थी। किला रायपुर सीट पर इनसे पहले शिरोमणि अकाली दल और बादल परिवार का दबदबा रहता था। पंजाब की यह एकमात्र ऐसी सीट थी, जिसपर कांग्रेस ने कभी जीत अर्जित नहीं की थी। इसके बाद 2012 में जस्सी ने दाखा से चुनाव लड़ा, क्योंकि किला रायपुर सीट को समाप्त कर दिया गया था। यहां से जस्सी हार गए थे, लेकिन उन्होंने यहां से रिकार्ड 55,820 वोट हासिल किए।

आप ने कांग्रेस को दिया एक और करारा झटका

आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद जसबीर सिंह ‘जस्सी’ खंगूरा (Jasbir Singh Khangoora) ने कहा कि कांग्रेस की आपसी कलह से पंजाब के लोग तंग आ चुके हैं। कांग्रेस अब मौकापरस्त और सत्ता के लोभी लोगों की पार्टी बन गई है। कुर्सी के लिए कांग्रेस नेताओं की आपसी लड़ाई का खामियाजा पंजाब के गरीबों और आमलोगों को भुगतना पड़ा है। कांग्रेस पूरी तरह अपने आदर्शों और सिद्धांतों से भटक चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *