विपक्ष के लिए विकास का मतलब केवल ‘स्वयं का विकास’ और ‘सैफई खानदान’ का विकास- CM योगी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों पर लगातार हमला बोल रहे हैं।
इसी कड़ी में हालिया निशाना उन्होंने समाजवादी पार्टी और पूरे यादव परिवार पर साधा है। मुख्यमंत्री ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर के अखिलेश यादव और उनके परिवार पर निशाना साधा।
मंगलवार को योगी आदित्यनाथ ने यादव परिवार पर तंज़ कसते हुए ट्वीट किया। उन्होंने कहा, “विपक्ष के विधायकों को विकास से कोई मतलब ही नहीं है। उनके लिए विकास का मतलब केवल ‘स्वयं का विकास’ और ‘सैफई खानदान’ का विकास होता है।
उन्होंने कहा, “अच्छी सरकार विकास की सोच और संकल्प लेकर आती है। लेकिन इसके विपरीत जब स्वार्थी, दंगा भड़काने वाली भ्रष्ट प्रवृत्ति की सरकार आती है तो आम जनमानस का जीना दुश्वार हो जाता है।”
आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की जेलें अवैध वसूली करने वालों का इंतजार करती हैं।
उन्होंने दावा किया, “पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अवैध बूचड़खानों के कारण गोवंश की क्षति के बारे में शिकायत मिलती थी लेकिन आज ऐसा नहीं है। अब जो ऐसा दुस्साहस करेगा, वह ख़ामियाजा भी भुगतने को तैयार रहे।”
योगी ने आगे चेतावनी देते हुए कहा, “याद रखो, यदि यूपी में निर्दोष व्यापारियों के प्रतिष्ठानों को जलाओगे तो ऐसा भुगतान करना पड़ेगा कि आने वाली पीढ़ी याद रखेगी।”