पहले राहुल गांधी स्मृति ईरानी में वार-पलटवार,फिर गृह मंत्री ने कांग्रेस को जमकर घेरा

Share

लोकसभा में बुधवार को भी विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी है। सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही राहुल गांधी ने मणिपुर के मुद्दे पर पीएम मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने कहा, “मणिपुर में भारत माता की हत्या हुई है। पीएम मणिपुर नहीं गए। क्योंकि आप उनके लिए मणिपुर भारत में नहीं है।” राहुल गांधी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार किया। वहीं, अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जवाब दिया। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने कहा सब कुछ, लेकिन किया कुछ नहीं। सारे काम बीजेपी ने किए।

अमित शाह ने कहा, “अविश्वास प्रस्ताव में चर्चा के दौरान सरकार के खिलाफ कुछ मुद्दे रखे जाते हैं। लेकिन, विपक्ष ने ऐसा नहीं किया। चर्चा सुनने के दौरान मैं इस निष्कर्म पर पहुंचा हूं कि ये निष्कर्षहीन प्रस्ताव है। हमारे पास सदन और जनता दोनों का समर्थन है. जनता में कहीं भी पीएम मोदी के खिलाफ अविश्वास नहीं है।”

गृहमंत्री अमित शाह ने अविश्वास प्रस्ताव पर कहा कि अब तक लोकसभा में 27 अविश्वास और 11 विश्वास प्रस्ताव आ चुके हैं। इस बार पीएम मोदी और मंत्रिमंडल के प्रति किसी को अविश्वास नहीं है। इसका मकसद सिर्फ जनता में भ्रांति पैदा करना है। दो तिहाई बहुमत से दो बार NDA को चुना गया। सरकार अल्पमत में होने का मतलब ही नहीं है।

गृह मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना

उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा, “कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया. लेकिन गरीबी जस की तस रही। लेकिन मोदी ने इस समस्या को समझा क्योंकि उन्होंने गरीबी देखी थी। पीएम मोदी ने 9 साल में 11 करोड़ से ज्यादा परिवारों को शौचालय दिया। लोग क्लोराइड युक्त पानी पीते थे। मोदी ने हर घर जल योजना से 12 करोड़ से ज्यादा लोगों के घर तक पानी पहुंचाया।”

ये भी पढ़ें:Delhi: CM और एलजी ने किया शहीदी पार्क का उद्घाटन, 15 करोड़ की लागत से हुआ निर्माण