Advertisement

महाराष्ट्र की सियासत में ED ने घोला नया रंग, संजय राउत बोले ‘मार दो लेकिन पीछे नहीं हटूंगा’

Share
Advertisement

महाराष्ट्र में फिर से एक बार आरोप प्रतयारोप की राजनीति जोर पकड़ती दिखाई दे रही है। इसी  कड़ी में संजय राउत के पास ED ने समन भेजा है। जिससे राजनीतिक गलियारों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। तभी तो संजय राउत ने इस समन को लेकर बयानबाजी भी शुरू कर दी है। उन्होंने केंद्र सरकार पर सियासी निशाना साधते हुए कहा कि ये केवल एक राजनीतिक नाटक है। और मुझे रोकने की कोशिश की जा रही है। लेकिन ‘मैं एक शिवसैनिक हूं,  मैं हारुंगा नहीं’। उन्होंने ये भी कहा कि किसी भी हाल में बागी विधायकों के साथ नहीं जाऊंगा संजय राउत ने ये भी दलील दिया अब सत्ता धारी दल मुझपर कितने भी राजनीतिक प्रहार करें मैं रुकने वाला नहीं हूं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव के लिए यशवंत सिन्हा ने भरा नामांकन, राहुल गांधी समेत विपक्ष के दिग्गज नेता रहे मौजूद

ED ने क्यों भेजा गया समन 

ED पत्रा चाल से जुड़े एक प्रोजेक्ट के अंतर्गत करोड़ों के हेर-फेर का आरोप संजय राउत पर लगाया है। सीधे शब्दों में कहें तो ये पूरा मामला मनी लॉन्ड्रिंग का है। इस पूरे मामले को देखते हुए संजय राउत के भाई भी उनके समर्थन में उतर गए है। संजय राउत के भाई सुनील राउत ने कहा कि मेरे भाई को डराने की कोशिश की जा रही है। लेकिन सत्ता के नशे में चूर सरकार विफल होकर रहेगी।

संजय राउत ने पलटी बाजी

एक तरफ जहां शिवसैनिकों से बागी विधायकों को खतरा दिख रहा था। तो वहीं अब संजय राउत बोल रहें हैं कि मुझे मार दो गिरफ्तार कर लो, लेकिन मेरे ऊपर सत्ता की हनक से प्रहार मत करो। संजय राउत मीडिया को बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुझे कितने भी रोकने की कोशिश की जाए। लेकिन मैं गुवहाटी किसी हाल में भी नहीं जाऊंगा जिस तरह की राजनीति हो रही है उसका मुझे अंदेशा पहले से ही था।

यह भी पढ़ें: Supreme Court में शिवसेना से बागी विधायकों की अर्जी पर जारी अहम सुनवाई

रिपोर्ट: निशांत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *