Advertisement

पूर्वांचल में भाजपा की चुनावी कवायद

bjp
Share
Advertisement

लखनऊ: उत्तर प्रदेश चुनाव जीतने के लिए सभी पार्टियां पूर्वांचल पर जोर लगा रही हैं। बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा 22 नवंबर को दो दिन के दौरे पर यूपी पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में गरजेंगे। वो 22 नवंबर को ही लखनऊ में बैठक भी करेंगे जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ यूपी बीजेपी के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे। गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी यूपी में कई सभाओं को संबोधित करेंगे। दिसंबर में यूपी में बीजेपी चार जगहों से विजय संकल्प यात्रा भी करेगी जिसमें सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों को कवर कर योगी सरकार की उप्लब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा।

Advertisement

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा 22 नवंबर को गोरखपुर आ रहे हैं। यहां वो गोरखपुर, आजमगढ़ और बस्ती मंडल के 62 विधानसभाओं के 27,637 बूथों से पहुंचे कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। जे पी नड्डा का बूथ सम्मेलन दिग्विजयनाथ पार्क में होगा। यहां से वो पूर्वी यूपी के दस जिलों मऊ, आज़मगढ़, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, गोरखपुर, बस्ती और सिद्धार्थनगर को कवर करेंगे।

अगले दिन 23 नवंबर को वो कानपुर में जनसभा करेंगे। बीजेपी ने अध्यक्ष जे पी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को यूपी का इंचार्ज बनाया है।

राजनाथ सिंह अवध और काशी क्षेत्र के इंचार्ज हैं जिसमें प्रधानमंत्री का लोकसभा क्षेत्र वाराणसी भी आता है। अमित शाह ब्रज और पश्चिम इलाकों के इंचार्ज होंगे। जे पी नड्डा गोरखपुर और कानपुर इलाकों के इन्चार्ज होंगे। ये सभी बूथ स्तर के अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं के लगातार संपर्क में रहेंगे।

गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह जिला है। बीजेपी यहीं से पूरे पूर्वांचल की राजनीति को साधने की तैयारी कर रही है।

प्रियंका ने कसी कमर

खास बात है कि प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव और शिवपाल यादव पहले ही गोरखपुर का दौरा कर चुके हैं। इस दौरे को एसपी, कांग्रेस और प्रसपा के जवाब के तौर पर भी देखा जा रहा है। प्रियंका गांधी ने 31 अक्टूबर को गोरखपुर में प्रतिज्ञा रैली की। शिवपाल यादव प्रसपा की प्रतिज्ञा रैली लेकर पहुंचे। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव भी अपनी सामाजिक विजय यात्रा लेकर गोरखपुर समेत पूर्वांचल इलाके में घूमते दिखे।

22 नवंबर को ही नड्डा लखनऊ में बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लेंगे। वो गोरखपुर से सीधे लखनऊ पहुंचेंगे। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और यूपी प्रभारी रादा मोहन सिंह के साथ जे पी नड्डा चुनावी तैयारीयों पर चर्चा करेंगे। बैठक में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे।

यूपी में जन जन तक पहुंचने के लिए बीजेपी दिसंबर में कई विजय संकल्प यात्राएं निकालेगी जो सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी। ये यात्राएं पश्चिम यूपी, पूर्वांचल, बुंदेलखंड और अवध इलाकों से शुरू होगी जिसमें यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार की उप्लब्धियां गिनाई जाएंगी और ये बताया जाएगा कि मुख्यमंत्री ने 2017 की घोषणापत्र में से कितने वादे पूरे किए। यात्राओं का समापन 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर लखनऊ में होगा। यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को संबोधित कर सकते हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने इसी तरह की यात्राएं निकाली थीं।

2022 यूपी चुनाव के लिए बीजेपी घोषणापत्र समिति ने लोगों से सुझाव और प्रस्ताव मांगे हैं। घोषणापत्र को लोगों के सुझाव के आधार पर ही तैयार किया जाएगा।

राजनाथ सिंह जौनपुर और सीतापुर में नवंबर 25 में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। बीजेपी ने धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में एक चुनाव पैनल का भी गठन किया है।

संभव है कि मुख्यमंत्र योगी आदित्यनाथ, उप-मुख्यमंत्री केशव मौर्या और दूसरे बड़े नेता भी इस बार चुनाव लड़ें। फिलहाल दोनों विधान परिषद के सदस्य हैं।

पूर्वांचल में बीजेपी का सामना अपने पुराने गठबंधन के साथी ओम प्रकाश राजभर से भी होगा जो इस बार अखिलेश यादव के साथ हैं।

इस बार बीजेपी को किसान आंदोलन के कारण पश्चिमी यूपी में थोड़ी परेशानी पेश आने की आशंका है। लखिमपुर हिंसा ने भी बीजेपी की परेशानी बढ़ा दी है। विपक्ष एंटी इनकंबेंसी वोट के चक्कर में है।

लखनऊ से विक्रम सिंह राठौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *